Big News : रिटायर्ड वन अधिकारी को महंगी पड़ी दूसरी शादी, दुल्हन ने लगा दिया लाखों का चूना

NEWS HINDI TV, DELHI : पंजाब के गुरदासपुर (Punjab news) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने वन विभाग के रिटायर्ड अधिकारी (Retired Forest Department Officer) से शादी की. फिर 15 दिनों के बाद पति को बेहोश कर दिया और घर से कैश और गहने लेकर फरार हो गई. आरोप है कि पिछले एक महीने से पीड़ित अधिकारी न्याय पाने के लिए बार-बार पुलिस के पास जा रहा है. मगर, अभी तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया है.
मामले में वन विभाग से रिटायर्ड अधिकारी सतनाम सिंह (Retired Forest Department Officer) ने बताया कि उनकी पत्नी की करीब एक साल पहले मौत हो गई थी. उनके बच्चे विदेश में रहते हैं. पत्नी की मौत के बाद वह घर पर अकेले थे. इस वजह से बच्चों की सहमति से पटियाला की एक महिला से शादी की. इसके बाद उसने कहा कि मेरा इलाज चल रहा है. फिर वह अपने माता-पिता के पास पटियाला चली गई.
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप -
अगले दिन उसकी बहन ने कहा कि वह श्री दरबार साहिब में माथा टेकने जा रही है. मगर, वह अमृतसर चली गई. अगली रात उसकी दूसरी पत्नी ने ब्रेड में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया और घर में रखे 6 तोले सोने के गहने और 2 लाख कैश लेकर फरार हो गई. सतनाम सिंह का कहना है कि उसके साथ 10 लाख रुपये की ठगी हुई है. उसने इसकी सूचना पुलिस को दी है. लेकिन पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है.
मामले में डीएसपी ने कही ये बात -
डीएसपी सुखपाल सिंह (DSP Sukhpal Singh) ने बताया कि सतनाम सिंह नाम के व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी और लूट की शिकायत दर्ज कराई है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.