News hindi tv

Bihar Railway : हाईटेक होंगे बिहार के 87 रेलवे स्टेशन, खर्च होंगे 8505 करोड़

Bihar Railway : बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी। दरअसल जल्द ही बिहार के 87 रेलवे स्टेशनों को हाईटेक किया जाएगा। जिसके चलते यहां पर लोगों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी...

 | 
Bihar Railway : हाईटेक होंगे बिहार के 87 रेलवे स्टेशन, खर्च होंगे 8505 करोड़

NEWS HINDI TV, DELHI : बिहार के लोगों के लिये अच्छी खबर है. बिहार और झारखंड के विकास के लिए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8505 करोड़ बिहार में रेल परियोजनाओं को सुचारु रुप से चलाने के लिए दिया है वहीं दानापुर रेल मंडल में 15 स्टेशनों को चिन्हित किया गया है जिन्हें वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाएगा और इनको अमृत भारत स्टेशन के रूप में डेवलप किया जाएगा. इस सूची में जिन स्टेशनों का नाम है उनमें जमुई, लखीसराय, बाढ़, बख्तियारपुर के साथ-साथ पटना और दानापुर भी शामिल हैं.

 

 

 

 


बिहार और झारखंड के विकास के लिए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8505 करोड़ और 581 करोड़ रुपये परियोजनाओं को सुचारु रुप से चलाने के लिए दिया है. इसमें राज्य सरकार से भी इन परियोजनाओं के विकास के लिए मदद करने के लिए कहा है ताकि बिहार और झारखंड की जनता को रेल परियोजना का लाभ मिल सके.


दानापुर रेल मंडल प्रबंधक प्रभात कुमार ने बताया कि रेल बजट में 2023-24 के लिए पूर्व मध्य रेलवे को खरीद निर्माण और बदलाव के लिए 8505 करोड़ की राशि निर्गत की गई है जिसमें नई लाइन के लिए लगभग 1518 करोड़, दोहरी लाइन बिछाने के लिये 2950 करोड़, यात्रा सुविधा यार्ड के ढांचे में परिवर्तन के साथ अन्य कार्य में 141 करोड़ केस के साथ-साथ लगभग 21 योजनाओं में लगभग 8505 की राशि को खर्च करनी है. डीआरएम प्रभात कुमार ने बताया कि बिहटा से औरंगाबाद रेल लाइन के लिए 20 करोड़, नेउरा से दनियावां, सीताराम स्टेशन से किऊल तक तीसरी रेल लाइन के साथ साथ कई रेल लाइन परियोजना विस्तार और कार्य पूरा करने के लिए राशि मुहैया कराई गई है.


 

डीआरएम प्रभात कुमार ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि कोडरमा से तिलैया के लिए 275 करोड़ और फतुहा से इस्लामपुर के लिए 300 करोड़ की राशि मुहैया कराई जाएगी. बिहार में पर्यटन कॉरिडोर की तरह बिहार के रेल परियोजना को विस्तार करने की राशि दिया गया है. इसके अलावे सड़क सुरक्षा कार्य में 65 करोड़, सड़क सुरक्षा का रूप ऊपरी और निचली सड़क पुल में 396 करोड़, रेल पथ नवीकरण में 800 करोड़, पुल सुरंग और पहुंच सड़क संबंधित कार्य के लिए लगभग 80 करोड़, सिग्नल और दूरसंचार संबंधी कार्य के लिए 207 करोड़, बिजली संबंधित अन्य कार्य विस्तार के लिए 103 करोड़, मशीनरी और संगत संयंत्र के लिए साढे 33 करोड़, कारखाना उत्पादन इकाई के लिए लगभग 195 करोड़, कर्मचारी कल्याण के लिए लगभग 21 करोड़, उपभोक्ता सुविधा के लिए 630 करोड़, अन्य कार्य के लिए लगभग 59 करोड़ , प्रशिक्षण मानव संसाधन विकास के लिए लगभग तीन करोड़ 42 लाख समेत 8568 करोड़ की राशि निर्गत की गई है.