Car Mileage Tips : कार की माइलेज चाहते है बढ़ाना तो करने होंगे ये चार उपाय

NEWS HINDI TV, DELHI : अगर आप नई गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे है और जब भी हम किसी नई गाड़ी को खरीदते हैं तब शुरुआत में हमें शानदार माइलेज मिलता है लेकिन वक्त के साथ गाड़ी अपना माइलेज खोने लग जाती है और इसके पीछे का कारण कहीं न कहीं आपकी ही कुछ गलतियां है। हम रोजाना कई ऐसे कामों को करते हैं जिस वजह से भी माइलेज डाउन हो जाती है। क्या आप भी इस समस्या से परेशान है? तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स (Car Mileage Tips) लेकर आये हैं जिन्हें फॉलो करके आप पुरानी कार के माइलेज को भी बढ़ा सकते हैं।
टायर प्रेशर को रखें मेंटेन
इस बात की जानकारी बहुत ही कम लोगो को है कि टायर में सिर्फ प्रेशर मेंटेन करके भी कार की माइलेज को बढ़ा (Increase the mileage of the car by maintaining tire pressure) सकते हैं। सभी चार टायरों में अगर हवा सही है तो इससे गाड़ी का भी अच्छा बैलेंस बना रहता है। जो ईंधन बचत में मदद करने के लिए एक सबसे आसान तरीका है। हवा कम होने के कारण, कार का वजन रबर पर ज्यादा दबाव डालता है, जिसके चलते गाड़ी का टायर भी खराब हो सकता है। इसलिए हर 2-3 हफ्ते के बाद कार के टायर में हवा की जांच करें।
व्हील एलाइनमेंट करें रेगुलर चेक
यदि गाड़ी का व्हील एलाइनमेंट सही नहीं है तब भी कार का माइलेज (car mileage) कम हो सकता है। इसमें कोई शक नहीं है कि रोजाना हम जिन सड़कों पर ड्राइव करते हैं वे गड्ढों और स्पीड ब्रेकरों से भरी हुई हैं जिसके चलते कई बार ऐसी सड़कों पर फास्ट ड्राइव करने के कारण व्हील एलाइनमेंट भी हिल जाती है। इसलिए अगर आपको भी लग रहा है कि गाड़ी एक तरफ ज्यादा जा रही है तो फटाफट कार का व्हील एलाइनमेंट चेक करवाएं।
विंडो को रखें बंद
काफी लोगों का आज भी ऐसा सोचना हैं कि कार के एयर कंडीशनिंग सिस्टम को बंद करके ड्राइव करने से फ्यूल को बचाया जा सकता है और यह माइलेज (How to increase mileage of your car) को भी बढ़ा देता है लेकिन यह पूरी तरह से गलत है। यहां तक कि ऐसा करने से गाड़ी और भी ज्यादा फ्यूल खाने लगती है क्योंकि विंडो खोलने के बाद कार को हवा का दबाव भी झेलना पड़ता है। इसलिए ट्राई करें की कार के विंडो बंद रख कर ही ड्राइव करें।
टाइम-टू-टाइम कराएं सर्विस
अगर कार खरीदने के बाद आप इसकी सर्विस नही कराते तो क्या? माइलेज तो कम होगी ही अगर टाइम पर सर्विस नहीं होगी। गंदे फिल्टर और खराब पार्ट्स भी कार की अच्छी माइलेज को खराब कर (what spoil good mileage of car) देते हैं जिसके चलते गाड़ी ज्यादा फ्यूल खाने लगती है। इस लिए जब भी आपको डैशबोर्ड पर चेक इंजन की लाइट दिखाई दे तो तुरंत जितनी जल्दी हो सके इसकी जांच जरूर करवा लें।