Delhi में इतने दिन तक बंद रहेंगे ठेके, सरकार का ऐलान
NEWS HINDI TV, DELHI : दिल्ली सरकार ने चालू वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के लिए 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस सहित छह 'ड्राई' घोषित किए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक आदेश में, आबकारी विभाग (Excise Department) ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 24 फरवरी को गुरु रविदास जयंती, छह मार्च को स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती, आठ मार्च को महा शिवरात्रि, 25 मार्च को होली और 29 मार्च को गुड फ्राइडे ड्राई-डे रहेंगे। इस दौरान शराब की बिक्री पर रोक रहेगी।
ड्राई डे घोषित करने की मांग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन
इस बीच, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित कई भाजपा नेताओं ने मांग की है कि 22 जनवरी (जब अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा) को भी ड्राई डे (dry day)घोषित किया जाए। इस मांग के बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
40 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़े गए दो लोग
एक अन्य घटना में द्वारका जिला पुलिस की एएटीएस टीम (AATS team of Dwarka district police) ने गाड़ी में शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी निरंजन शाह और संतोष कुमार कंझावला के रहने वाले हैं। उनके पास से 2000 क्वार्टर शराब और गाड़ी बरामद की गई है। पुलिस ने नजफगढ़ थाने में केस दर्ज कर गाड़ी में मौजूद दोनों आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों ने बताया कि वह सोनीपत से शराब लाकर जय विहार इलाके में सप्लाई करते हैं।
लाखों की ड्रग्स के साथ दो तस्कर दबोचे
वहीं द्वारका जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड (Anti Narcotics Squad)ने 35 ग्राम हीरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मनोज कुमार और पंकज दूसरे राज्यों से हीरोइन लाकर बिंदापुर इलाके में बेचते थे। मनोज पर पहले से भी डाबड़ी थाने में दो केस दर्ज हैं। पुलिस ने जेजे कॉलोनी बिंदापुर में छापेमारी कर दोनों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से पॉलिथीन में लाखों रुपये की हेरोइन बरामद हुई।