Delhi Metro ने किसान आंदोलन के चलते तोडा रिकॉर्ड, एक दिन में किया इतने लाख यात्रियों ने सफर
NEWS HINDI TV, DELHI: एमएसपी (MSP) की गारंटी को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों का असर दिल्ली-एनसीआर (Delhi Ncr) की सड़कों पर ही बल्कि दिल्ली मेट्रो (Delhi metro) पर भी देखने को मिल रहा है. पिछले दो दिनों से किसान आंदोलन (kisaan aandolan) के असर के चलते लोग मेट्रो ट्रेनों में सफर को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. यही वजह है कि 13 फरवरी को दिल्ली मेट्रो ने अपने पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस दिन दिल्ली मेट्रो ट्रेनों में सबसे ज्यादा यात्रियों के सफर करने का आंकड़ा दर्ज हुआ है.
13 फरवरी 2024 को दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में 71.09 लाख लोगों ने यात्रा की है. पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यह आंकड़ा यात्रियों की सबसे ज्यादा संख्या को बता रहा है. इससे साफ पता चल रहा है कि किसान आंदोलन (kisaan aandolan) की वजह से रूट डायवर्जन या सड़कों पर लगने वाले जाम से बचने के लिए लोगों ने यात्रा के लिए मेट्रो को चुना है.
बता दें कि13 फरवरी को 71.09 लाख लोगों ने दिल्ली मेट्रो ट्रेनों में सफर किया है. सबसे ज्यादा लोगों ने येलो लाइन पर सफर किया है जो दिल्ली को गुरुग्राम हरियाणा से जोड़ती है. जबकि इससे एक दिन पहले 12 फरवरी को भी 70.87 लाख लोगों ने सफर किया था. ऐसे में किसान आंदोलन (kisaan aandolan) अगर और लंबा चलता है तो आने वाले दिनों में मेट्रो में यात्रियों की भीड़ और भी बढ़ सकती है.
क्या था पिछला रिकॉर्ड:
पिछले साल 28 अगस्त 2023 को सबसे ज्यादा 68.16 लाख यात्रियों ने दिल्ली मेट्रो में सफर किया था और मेट्रो ने रिकॉर्ड कायम किया था. इसके बाद उसी साल 4 सितंबर 2023 को इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए दिल्ली मेट्रो में 71.04 लाख लोगों ने सफर किया था. दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के इस भरोसे पर धन्यवाद किया है.