News hindi tv

Delhi Metro में हो गया है सामान गुम, अब क्या करें, जानिए DMRC ने दी जरूरी जानकारी

Delhi Metro News : अगर आप भी दिल्ली मेंट्रो में सफर करते है तो यें खबर आपके काम की है आज हम आपको इस खबर में बताएंगे की सामान गुम होने पर क्या करें इसके बारे में DMRC ने दी जरूरी जानकारी आइए नीचे खबर में जानते है.....

 | 
Delhi Metro में हो गया है सामान गुम, अब क्या करें, जानिए DMRC ने दी जरूरी जानकारी

NEWS HINDI TV, DELHI : अगर आप भी मेट्रो से यात्रा करते है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आज हम अपनी इस खबर में मेट्रो की ऐसी सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे। दरअसल दिल्‍ली मेट्रो में जो भी सामान यात्री भूल जाते हैं, उसे बकायदा एक ऑफिस में रखा जाता है. यह ऑफिस कश्मीरी गेट के मेट्रो स्टेशन पर बना हुआ है(Metro News).

लॉस्ट एंड फाउंड सेक्शन.....

DMRC ने इस ऑफिस को 2004 में स्‍थापित किया था. इसका एक ही ऑफिस है जो कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर है.  इस ऑफिस में आप सोमवार से शनिवार तक सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा ये सरकारी छुट्टी और रविवार के दिन बंद रहता है. जहां भी टर्मिनल स्टेशन पर मेट्रो खाली होती है,

उस दौरान वहां ट्रेन को चेक किया जाता है. जो सामान वहां पड़ा हुआ रहता है, उसे टर्मिनल स्टेशन पर जमा कर देते हैं. दो दिन तक उस सामान को वहीं रखा जाता है. उसके बाद उसे लॉस्ट एंड फाउंड ऑफिस भेज दिया जाता है. 


90% लोगों को मिलेगा सामान.....

DMRC के अधिकारी बताते हैं कि लगभग 90% यात्रियों को खोया हुआ सामान वापस मिल जाता है. अगर आपका कोई सामान गुम हुआ है तो आप वहां के स्टेशन कंट्रोलर से संपर्क कर सकते हैं. जो लोग संपर्क नहीं करते हैं, उनका सामान लॉस्ट एंड फाउंड सेक्शन में भेज दिया जाता है. 

Contact here.....

लॉस्ट एंड फाउंड का ऑफिस कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर बना हुआ है. आपको वहां प्लेटफॉर्म नंबर-3 के नीचे कोनकोर्स लेवल पर जाना होगा. इसके अलावा आप हेल्पलाइन नंबर 8527405555 या 011-23417910 पर भी कॉल कर सकत हैं. आप DMRC की वेबसाइट पर विजिट करें. यहां लॉस्ट एंड फाउंड लिंक पर क्लिक करके यहां जमा हुए सभी सामान की लिस्ट देख सकते हैं.