Delhi Mumbai Expressway: केजीपी से जोड़ा जाएगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, NCR में यहां बनेगी नई फोर लेन सड़क

NEWS HINDI TV, DELHI : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे( Delhi-Mumbai Expressway ) लिंक रोड को केजीपी से जोड़ने वाली मोहना रोड को फोरलेन करने का शुरू हो गया है। पिछले लगभग दो महीनों से यह काम बंद था। अब हरियाणा स्टेट रोड एंड ब्रिज डिवेलपेंट कॉरपोरेशन( Road and Bridge Development Corporation ) ने गांव मच्छगर में रुके काम की शुरुआत कराई है। एनबीटी ने रोड का काम बंद होने व लोगों को परेशानी होने का मुद्दा 12 दिसंबर के अंक में प्रमुखता से उठाया था।
इस सड़क को किया जा रहा है फोरलेन:
केजीपी एक्सप्रेसवे( KGP Expressway ) को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड से जोड़ने के लिए मोहना रोड को फोरलेन किया जा रहा है। इस सड़क के 12 किलोमीटर हिस्से को फोरलेन किया जा रहा है। सड़क चंदावली से शुरू होकर मच्छगर, दयालपुर व अटाली होते हुए गांव मौजपुर के पास केजीपी एक्सप्रेसवे से जुड़ रही है।
गांवों के अंदर बनेगी सीमेंटेड सड़क:
इस हिस्से में गांवों के बाहर तारकोल की सड़क बनानी है और गांवों के अंदर सीमेंटेड सड़क बनाई जानी है। गांवों के बाहर के हिस्से में तारकोल की एक लेयर बिछाई जा चुकी है, लेकिन दयालपुर, मच्छगर व चंदावली में सीमेंटेड सड़क ( cemented road )निर्माण काफी कम हुआ है।
मार्च की डेडलाइन तय:
निर्माण कार्य पूरा करने के लिए मार्च की डेडलाइन तय की गई है, लेकिन पिछले दो महीनों से काम बंद पड़ा था। इससे लोगों की परेशानी उठानी पड़ रह रही है।