इस सस्ती 7 सीटर SUV की डिलीवरी अक्तूबर में हो जाएगी शुरू
Auto News : अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्तूबर 7 सीटर SUV की डिलीवरी शुरू हाने वाली है। ये कार आपके बजट में बिल्कुल फिट होगी। आइए नीचे खबर में जानते हैं इस कार की कीमत-
NEWS HINDI TV, DELHI : हाल ही में सिट्रोएन इंडिया (Citroen India) ने 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर C3 एयरक्रॉस लॉन्च की है। एसयूवी को 5 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है। इसे तीन वैरिएंट यू, प्लस और मैक्स में उपलब्ध पेश किया गया है। अब ऑटोमेकर ने 25,000 रुपये की टोकन राशि पर C3 एयरक्रॉस के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी इसकी डिलीवरी 15 अक्टूबर 2023 से शुरू करेगी।
4 मोनोटोन और 6 डुअल-टोन एक्सटीरियर शेड्स
ग्राहक इस एसयूवी को 4 मोनोटोन और 6 डुअल-टोन एक्सटीरियर शेड्स में चुन सकते हैं। मोनोटोन में पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे और कॉस्मो ब्लू शामिल हैं। वहीं, दूसरी ओर डुअल टोन में प्लैटिनम ग्रे रूफ के साथ पोलर व्हाइट, कॉस्मो रूफ रूफ के साथ पोलर व्हाइट और स्टील ग्रे, पोलर व्हाइट रूफ के साथ स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे और कॉस्मो ब्लू शामिल हैं।
इंजन पावरट्रेन
C3 एयरक्रॉस के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो यह 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल मिल के साथ आती है, जो 108bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिलते हैं। ब्रांड ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह एसयूवी के लिए एक ऑटोमैटिक वैरिएंट पर काम कर रही है, जिसे अगले साल के अंत में पेश किया जा सकता है।