इस कार की Nexon, Brezza से भी ज्यादा हो रही डिमांड, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग
NEWS HINDI TV, DELHI: एसयूवी डिमांड में हैं, बिक्री बढ़ रही है, ओवरऑल कार मार्केट (Overall Car Market) में एसयूवी सेगमेंट की हिस्सेदारी भी बढ़ी है. मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्शन और महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी कई पॉपुलर एसयूवी (Popular SUV in india) ने लोगों को दिल जाती है. लेकिन, पिछले कुछ समय के दौरान एक छोटी एसयूवी इन सबको बिक्री के मामले में चैलेंज करने की ओर बढ़ती नजर आई. यह एसयूवी टाटा पंच है.
जनवरी 2024 महीने में टाटा पंच टॉप सेलिंग एसयूवी (Tata Punch Top Selling SUV) रही है. इसमें नेक्सन, ब्रेजा और स्कॉर्पियो जैसी सभी पॉपुलर एसयूवी को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया. बीते महीने यानी जनवरी 2024 में टाटा पंच की 17,978 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि बीते साल (2023) जनवरी महीने में इसकी 12,006 यूनिट्स ही बिकी थीं. अगर सालाना ग्रोथ देखें तो बिक्री में 50% की बढ़ोतरी हुई है.
जनवरी 2024 की टॉप-5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी:-
1. Tata Punch- 17,978 यूनिट्स बिकीं
2. Tata Nexon- 17,182 यूनिट्स बिकीं
3. Maruti Suzuki Brezza- 15,303 यूनिट्स बिकीं
4. Mahindra Scorpio- 14,293 यूनिट्स बिकीं
5. Maruti Suzuki Fronx- 13,643 यूनिट्स बिकीं
जनवरी 2024 में बिकी टॉप-5 एसयूवी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सन है. अगर आप आंकड़ों को देखेंगे तो टाटा नेक्सन और टाटा पंच की बिक्री में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. टाटा नेक्सन की 17,182 यूनिट्स बिकी हैं. लेकिन, फिर जैसे ही आप थर्ड पोजिशन पर आते हैं तो यहां मारुति ब्रेजा है, जिसकी 15,303 यूनिट्स ही बिकी हैं.
टाटा पंच के बारे में:
गौरतलब है कि टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी कारों की कीमतों में इजाफा किया है. इसके बाद अब पंच की प्राइस रेंज 6.13 लाख रुपये से 10.20 लाख रुपये तक हो गई है. पहले इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये थी. इस 5-सीटर एसयूवी में 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 187mm है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन आता है. इसके साथ सीएनजी किट का ऑप्शन भी है.