News hindi tv

6,000 से भी सस्ते मे मिल रही धांसू Smart LED TV, खरीदने के लिए लोगो की मची होड़

Cheapest Smart TV Flipkart : नया साल आने वाला है अगर आप भी नया स्मार्ट LED TV खरीदने का प्लान बना रहे है लेकिन आपका बजट भी कम है तो आज हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Flipkart की ओर से Year End Sale शुरू हो गई है। तो अब ये सही मौका है। धाकड़ साउंड क्वालिटी वाला स्मार्ट टीवी आधे से भी कम रेट में मिल रहे हैं। पूरी जानकारी के लिए बने रहे खबर मे अंत तक।

 | 
6,000 से भी सस्ते मे मिल रही धांसू Smart LED TV, खरीदने के लिए लोगो की मची होड़

NEWS HINDI TV, DELHI : अगर आप भी स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान बना रहे है जो आज हम आपके लिए टीवी पर ढेरों चैनल्स देखने के लिए केबल कनेक्शन लेने या फिर DTH सेवा लगवाने की जरूरत अब खत्म हो चुकी है क्योंकि जमाना OTT ऐप्स का है। Netflix और Amazon Prime Video जैसे OTT ऐप्स का कंटेंट टीवी पर देखना चाहते हैं तो TV भी स्मार्ट होना चाहिए। वैसे तो स्मार्ट टीवी सस्ते में नहीं मिलते लेकिन पहली बार 6000 रुपये से भी कम में Smart TV खरीदने का मौका मिल रहा है। 


बेहद कम कीमत पर स्मार्ट टीवी खरीदने का मौका ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म (online shopping platform) Flipkart की ओर से Year End Sale के चलते दिया जा रहा है। ग्राहक खास डिस्काउंट के चलते भारतीय कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड Samtonic का Smart TV अब 6000 रुपये से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। यह फ्लिपकार्ट पर ट्रेंडिंग डील्स में से एक है। टीवी पर बैंक ऑफर्स का फायदा भी मिल रहा है। 

इतनी कीमत पर मिल रहा है Samtonic Smart TV

Samtonic Smart TV का ओरिजनल प्राइस भारतीय मार्केट में 14,000 रुपये दिखाया गया है लेकिन Flipkart पर फ्लैट डिस्काउंट के बाद यह टीवी केवल 5,899 रुपये में खरीदने का मौका दिया गया है। इसके अलावा PNB Credit Cards और Flipkart Axis Bank Card से भुगतान की स्थिति में 10 पर्सेंट तक अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। 


ऐसे हैं Samtonic Smart TV के स्पेसिफिकेशंस


स्मार्ट टीवी (ST 2401N) में 24 इंच का बड़ा डिस्प्ले HD Ready (1366x768 पिक्सल) रेजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। बिल्ट-इन WiFi के साथ आने वाले इस टीवी में एक HDMI पोर्ट और दो USB पोर्ट्स की कनेक्टिविटी मिल जाती है। पावरफुल ऑडियो के लिए इसमें 20W क्षमता वाले स्पीकर दिए गए हैं और Prime Video, Netflix, Youtube से लेकर Disney+ Hotstar तक ढेरों OTT ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है।