Extra Marital Affair : शादीशुदा महिला ने दूध वाले के साथ बनाए संबंध, फिर किया ये...
Affair Story : ये कहानी एक रईस शादीशुदा महिला की है जिसके शादी के बाद एक अच्छा पति तो मिला। लेकिन वह उसे पसंद नहीं करती है। पति से दूरियां बढ़ने की वजह से एक यंग दूध वाले की ओर आकर्षित होने लगती है। वहीं दूध वाले के साथ कई बार रिलेशन भी बनाती है। आइए जानते हैं अमीर महिला और दूध वाले की अफेयर स्टोरी....

NEWS HINDI TV, DELHI : मेरा नाम अलका है और मेरी उम्र 35 साल है। मेरी शादी को 10 साल से ज्यादा हो गए हैं। मेरे माता पिता ने मेरी रईश घर में शादी की थी। मेरे पति का बड़ा बिजनेस है और यही देखकर मेरे माता पिता इस शादी के लिए तैयार हुए थे। मेरे को मेरे पति पसंद नहीं थे लेकिन घर वालों के कारण मुझे ये शादी करनी पड़ी। शादी के बाद से ही अक्सर हमारे बीच लड़ाई झगड़े होते रहे हैं। मैं इस जगह फस चुकी थी न तो ये शादी तोड़ सकती थी और न ही मेरे पति से मुझे प्यार मिल पा रहा था। इसी बीच मेरा अफेयर एक ऐसे व्यक्ति से हो गया जो मैंने कभी सोचा भी नहीं था।
मैं उससे हो गई थी आकर्षित
दरसअल मेरे घर में नौकर चाकर से लेकर बड़ी बड़ी गाड़ियां सबकुछ है लेकिन जो चीज नहीं है वो है मेरी संतुष्टि। जो पति कभी पूरी नहीं कर पाए। जब उन्हें जरूरत होती है सिर्फ उसी समय मेरे पास आते हैं। हमारे यहां एक बुजुर्ग दूध देने आते हैं। पिछले कई दिनों से वो बीमार चल रहे हैं इसीलिए अब उनकी जगह उनका लड़का आने लगा है। वो हर रोज हमारे घर दूध देकर जाता था। इसी बीच मेरा और उसका आमना सामना हुआ। मैंने उससे पूछा कि तुम क्या करते हो तो उसने बताया कि वो अभी कॉलेज कर रहा है। उसकी फिजिक्स की मैं उसी दिन दीवानी हो गई थी। और इसके बाद अक्सर मैं उसकी वेट करती थी ताकि उससे बातचीत हो सके। समय के साथ ही मेरी अट्रेक्शन उसके प्रति कुछ ज्यादा ही हो गई।
हमारे बीच ऐसे बने रिश्ते
पिछले दिनों हमारे दोनों नौकर छुट्टी पर थे। उस दिन वो दूध देने आया उसने मुझे आवाज लगाई तो मैंने उसे बैडरूम में आने के लिए बोला। उस समय मैंने छोटी ड्रेस डाली हुई थी। वो मुझे ऐसे देखकर एक दम हैरान रह गया। मैंने उसे बोला कि क्या हुआ तो उसने सिर्फ गर्दन हिलाई। मैं उसके पास गई और उसका हाथ पकड़कर मेरी कमर को टच किया। उसने मुझे अपनी बाहों में लिया किस करने लगा। उसकी फिजिक्स मुझे वो अहसास करा रही थी जो मुझे कभी नहीं मिला था और हमारे बीच संबंध बने। इसके बाद काफी समय हमारा एक दूसरे के साथ बितने लगा। मुझे नहीं पता ये सही है या गलत लेकिन वो मेरी इच्छाएं तो पूरी कर रहा है।
एक्सपर्ट की राय
रिलेशनशीप एक्सपर्ट नंदिनी मलहौत्रा कहती हैं कि आप जिस रिश्ते में है वो आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। माना कि पत्नी अपने पति से बहुत सारी उम्मीद रखती है लेकिन अगर वो इच्छा पूरी न हो इसके लिए किसी दूसरे से अफेयर करना ये भी सही नहीं है। जैसा कि आपने बताया कि आपका अफेयर एक लड़के के साथ है। मैं आपको कहना चाहूंगी की इससे आपकी और आपके परिवार की भी बदनामी हो सकती है।
भले ही उससे इच्छाएं पूरी हो रही हों लेकिन उसका साथ आपका कोई भविष्य नहीं है। मैं आपको सलाह देना चाहूंगी की सबसे पहले आपको अपने पति से रिश्ते बेहतर करने चाहिए। आपको एक दूसरे के साथ समय बिताना चाहिए। जैसे जैसे आप एक दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताएंगे तो चीजें ठीक होने लगेंगे।