News hindi tv

भारत में Ford की होगी दोबारा एंट्री, 470 किलोमीटर रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार करेगी लॉन्च

Ford : हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी मिली हैं कि फोर्ड मोटर कंपनी फिर से भारत में एंट्री करेगी। और यह कंपनी अपनी 470 किलोमीटर की रेंज देने वाली कार को भारतीय बाजार में दमदार फीचर्स के साथ पेश करेगी। क्योंकि भारत में लगातार इलेक्ट्रिक कारों (electric cars) की डिमांड से बढ़ती जा रही हैं। जानिए Ford की इस कार की कीमत के बारे में पूरी डिटेल...
 | 
भारत में Ford की होगी दोबारा एंट्री, 470 किलोमीटर रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार करेगी लॉन्च

NEWS HINDI TV, DELHI: फोर्ड भारतीय बाजार में वापसी की तैयारी कर रही है. अमेरिकी कार कंपनी ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक कार मस्टैंग मैक-ई का ट्रेडमार्क कराया है. कंपनी भारतीय बाजार में ये इलेक्ट्रिक कार सीधे आयात करके बेचेगी. इसके अलावा फोर्ड नेक्स्ट जनरेशन एंडेवर के डिजाइन पेटेंट के लिए भी अप्लाई कर चुकी है. फोर्ड की मस्टैंग मैक-ई फिलहाल 4 मॉडल्स सिलेक्ट प्रीमियम, जीटी और कैलिफोर्निया रूट 1 के साथ अमेरिका में बिक रही है.


ये मॉडल्स भी 2 ट्रिम्स में उपलब्ध हैं-रियर व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव. इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट (रियर व्हील ड्राइव) में 72 किलोवॉट की बैटरी है जो 470 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज देती है. ये वेरिएंट 262 बीएचपी पावर और 430 एनएम टॉर्क पैदा करती है. भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 70 लाख रुपए के आसपास हो सकती है.

बिक्री घटने पर 2021 में भारत से निकल गई थी फोर्ड:

सितंबर 2021 में कम बिक्री के कारण फोर्ड ने भारत छोड़ने का फैसला किया था. इसके बाद कंपनी ने गुजरात और चेन्नई स्थित मेन्युफैक्चरिंग प्लांट बेचने की घोषणा भी की थी. गुजरात प्लांट को टाटा मोटर्स ने खरीद लिया, लेकिन फोर्ड ने चेन्नई प्लांट बेचने का इरादा छोड़ दिया.


मस्टैंग EV का किससे होगा मुकाबला:

फोर्ड मस्टैंग मच-ई क्रॉसओव इलेक्ट्रिक एसयूवी अगर भारत में लॉन्च होती है, तो इसकी सीधा मुकाबला किआ EV6, वोल्वो XC40, BMW iX1 जैसे इलेक्ट्रिक एसयूवी से होगा. भारत में लॉन्च होने वाली फोर्ड मस्टैंग ईवी ग्लोबल मॉडल के समान होगी. जो कि मैक्सिको और चीन में असेंबल की जा रही है.

मस्टैंग EV 4 वेरिएंट में होगी लॉन्च:

मस्टैंग EV Select कंपनी की एंट्री लेवर इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें 70kwh की बैटरी दी है जो 402 किमी की रेंज देती है. मस्टैंग EV California Route 1 लॉन्ग रेंज मॉडल है जो 91kwh बैटरी के साथ आती है और 483 किमी की रेंज देती है. मस्टैंग EV GT तीसरा वेरिएंट है जो 91kwh बैटरी के साथ आती है और 435 किमी की रेंज देती है. आखिरी और सबसे पावरफुल मस्टैंग EV GT Performance है, जिसमें 91KWH की बैटरी दी है और ये 435 किमी की रेंज देती है.