भारत में फ्रांस कंपनी की लॉन्च हुई SUV, जाने फीचर्स
Citroen C3 Aircross : अगर आप भी नई एसयूवी लेने का विचार बना रहे है तो ये खबर आपके लिए खास है आज हम आपको इस खबर में फ्रांस की कार के बारे में बताएंगे जो भारत में लॉन्च हो गई है आइए नीचे खबर में जानते है इस कार के फीचर्स के बारे में.....

NEWS HINDI TV, DELHI : सिट्रोन इंडिया ने आज से ऑफिशियली अपनी C3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) SUV की बुकिंग शुरू कर दी है। फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी ने बताया कि इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए होगी(Citroen C3 Aircross Car).
इस SUV को 5-सीटर और 7-सीटर दोनों ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इस SUV का प्रोडक्शन तमिलनाडु के प्लांट में किया जा रहा है। लंबाई 2671mm है।
वहीं, इसके 5-सीटर मॉडल में 444 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सन, होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस जैसे मॉडल से होगा।
सिट्रोन C3 एयरक्रॉस में 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है। इसमें ऑटोमैटिक यूनिट का बाद में जोड़ा जाएगा। 4.3 मीटर लंबी इस SUV में 90% एलिमेंट देश से ही लिया गया है। कंपनी के मुताबिक, इसका माइलेज 18.5 kmpl तक होगा।
Citroen C3 Aircross Features....
फीचर्स की बात करें इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS के साथ EBD, ESP, HHA, TPMS, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर, 5-सीटर में रियर सेंटर आर्मरेस्ट, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs, टिल्ट एडजेस्टेबल स्टीरियरिंग व्हील, ड्राइवर सीट के लिए मैनुअल हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, कीलेस एंट्री, एंट्री, हैलोजन हेडलाइट्स, LED DRLs और 17-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील शामिल हैं।
कार में फ्रंट फॉग लैंप, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो इंटरफेस के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल क्लस्टर, चार-स्पीकर ऑडियो, इन-कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, सभी विंडोज के लिए वन-टच ऑटो डाउन भी मिलेगा।
Citroen C3 Aircross Dimension.....
C3 एयरक्रॉस की लंबाई 4,323 mm, चौड़ाई 1,796 mm और ऊंचाई 1,669 mm है। इसके व्हीलबेस की लंबाई 2,671 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm है। 5-सीटर मॉडल का बूट स्पेस 444 लीटर है, जबकि 7-सीटर मॉडल में फ्लैट-फोल्ड को हटाने के बाद 511 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
Citroen C3 Aircross Color options.....
इसे कुल कुल 10 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे, इसमें चार सिंगल-टोन और छह डुअल-टोन कलर शामिल हैं। इसमें पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे, कॉस्मो ब्लू, ग्रे रूफ के साथ पोलर व्हाइट, ब्लू रूफ के साथ पोलर व्हाइट, व्हाइट रूफ के साथ स्टील ग्रे, ब्लू रूफ के साथ स्टील ग्रे, व्हाइट रूफ के साथ प्लैटिनम ग्रे और व्हाइट रूफ के साथ कॉस्मो ब्लू शामिल हैं।