News hindi tv

21 से 25 सितंबर तक Delhi NCR के इन रास्तों पर बैन, लगाए जाएंगे हर एक किलोमीटर पर मोबाइल मार्शल

नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों को बैन करने की तैयारी शुरू हो गई है। UP इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस के आयोजन के दौरान यह नियम लागू होगा। एंबुलेंस के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया जाएगा। जानिए पूरी जानकारी...
 | 
21 से 25 सितंबर तक Delhi NCR के इन रास्तों पर बैन, लगाए जाएंगे हर एक किलोमीटर पर मोबाइल मार्शल 

NEWS HINDI TV, DELHI: बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Buddha International Circuit) में मोटो जीपी बाइक रेस और ग्रेनो के एक्सपो सेंटर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर ट्रैफिक प्लान तकरीबन फाइनल हो गया है। तैयारी यह है कि 21 से 25 सितंबर के बीच नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे ( Yamuna Expressway ) पर सभी तरह के व्यवसायिक वाहनों को रोका जाए। सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन ही जाने दिए जाएंगे। इस दौरान दिल्ली से डीएनडी, चिल्ला, कालिंदीकुंज से भी नोएडा में मालवाहक वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगी। डीटीसी की बसों के लिए न्यू अशोक नगर और झुंडपुरा बॉर्डर से ही एंट्री दी जाएगी। इसी तरह अन्य प्लान में अन्य तैयारी भी हैं।


परी चौक पर विभिन्न जगहों के लिए जाने वाली बसें खड़ी होती हैं। दिन में यूपी परिवहन निगम की बसें रहती हैं तो शाम को प्राइवेट ऑपरेटर्स की बसें भी रुकती हैं। इन बसों का ठहराव भी इस दौरान यहां से हटाकर अल्फा कमर्शल सेक्टर में खाली पड़े मैदान में शिफ्ट करवाया जाएगा। परी चौक से बुद्ध सर्किट के लिए शटल सेवा रहेगी। इस दौरान दोनों एक्सप्रेसवे ( Expressway ) पर हर एक किलोमीटर पर मोबाइल मार्शल लगाई जाएंगी।


एक्सप्रेसवे पर तैनात रहेगी एंबुलेंस:

नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे  (Noida-Greno Expressway) या यमुना एक्सप्रेसवे ( Yamuna Expressway ) के किनारे एंबुलेंस की मौजूदगी रहेगी। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस दिल्ली तक निकालने के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर भी बनेगा। इसके लिए एक वैकल्पिक रास्ते का चयन भी किया गया है। ट्रैफिक का दबाव होने पर शाम के समय जाम भी लग सकता है। जाम में अगर कोई ऐम्बुलेंस फंसती है तो ट्रैफिक पुलिस एंबुलेंस स्पेशल हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेगी। इस नंबर पर सूचना आते ही एंबुलेंस को प्राथमिकता पर निकाला जाएगा। बाकी और भी तैयारियां होनी हैं, जिनको एक-दो दिन में ट्रैफिक पुलिस फाइनल कर लेगी।


ट्रक, बस, ऑटो यूनियन के साथ की बैठक:

ग्रेनो में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस आयोजन को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने प्लान पर मंथन शुरू कर दिया है। तैयारी यह है कि आयोजन के दौरान नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे ( Yamuna Expressway ) पर भार वाहनों का आवागमन रोका जाए। सिर्फ आवश्यक सेवा से जुड़े वाहन निकालने की ही तैयारी है। इसको लेकर बुधवार को एसीपी ट्रैफिक सौरभ श्रीवास्तव ने बुधवार को ट्रक यूनियन, बस यूनियन, ऑटो यूनियन आदि के पदाधिकारी के साथ बैठक कर जानकारी दी। इसके साथ ही तैयारियों को लेकर सुझाव भी लिए।