Gold Price Update : त्योहारों से पहले फिर लुढ़ाका सोना, जान लें 14 से 24 कैरट के सोने के दाम

NEWS HINDI TV, DELHI : देश में एकबार फिर जहां त्योहारों के मौसम की शुरुआत हो गई है, वहीं जल्द ही शुभ लग्न शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर आप भी सोना या फिर silver खरीदना (gold-silver price today) चाहते हैं तो इसके लिए अभी आपके पास अच्छा मौका है। फिलहाल देश में gold का रेट 59000 रुपये के करीब है जबकि silver 71000 रुपये प्रति किलो के नीचे बिक रही है। वहीं जानकारों का कहना है कि वैश्विक हालात और भारतीय सर्रफा बाजार में आने वाले दिनों में gold की मांग बढ़ने के कारण दिवाली तक इसके दाम 63000 से 64000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच सकता है।
लगतार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना -
इस बीच इस कारोबारी हफ्ते में gold के साथ-साथ silver की कीमत (gold-silver price today) में गिरावट दर्ज की गई है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को भी gold और silver कीमत में नरमी दर्ज की गई। गुरुवार को सोना (Gold Price Update) सोना 94 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता (gold-silver price today) होकर 58697 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि इससे पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना (Gold Price) 408 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से गिरकर 58791 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
silver भी लुढ़कने लगा -
गुरुवार को भी gold (Gold Price Update) की तरह silver की कीमत में भी नरमी दर्ज गई। गुरुवार को silver 619 रुपये सस्ती होकर 70306 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ही बंद हुई। इससे पहले बुधवार को भी silver 418 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती (gold-silver price today) होकरी 70925 रुपये के स्तर पर बंद हुई थी।