Hero Upcoming Bikes : धूम मचाने आ रही है Hero की ये जबरदस्त बाइक, होगी 23 जनवरी को लॉन्च
NEWS HINDI TV, DELHI : देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) हार्ले-डेविडसन के साथ साझेदारी में सब-500cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपनी एंट्री कर रही है। हीरो इसकी शुरुआत मैवरिक 440 (Mavrick 440) के साथ करेगी। हीरो की यह मोस्ट-अवेटेड बाइक 23 जनवरी को लॉन्च होने वाली है। लॉन्च से पहले हाल ही में आरजे बाइकर जेपीआर के स्पाई शॉट्स में देखे गए एक टेस्ट म्यूल से बाइक के बारे में बारीक जानकारी का पता चला है।
कुछ ऐसी हो सकती है डिजाइन
मैवरिक 440 में ऑल-एलईडी लाइटिंग, गोल हेडलैंप और रियर-व्यू मिरर, चंकी फ्यूल टैंक, चौड़े हैंडलबार, सिंगल-पीस सीट और स्टैंडर्ड ग्रैब रेल शामिल हैं। जबकि हार्ले X440 के फ्रंट में USD फोर्क्स हैं। Mavrick में X440 की तुलना में नए अलॉय व्हील हैं। वहीं, X440 में पहले से ही स्पोक और कास्ट व्हील का ऑप्शन मौजूद है।
3.5-इंच TFT डिस्प्ले से लैस होगी बाइक
बाइक की लागत कम रखने के लिए कंपनी मैवरिक 440 में X440 की तरह ही गोलाकार 3.5-इंच TFT डिस्प्ले रख सकती है। यह गियर इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड अलर्ट और एबीएस अलर्ट जैसी कई जानकारी देता है। अपकमिंग बाइक (Hero upcoming bikes) में यूजर्स कॉल, टेक्स्ट, संगीत और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन तक पहुंचने के लिए अपने स्मार्टफोन को ब्लूटूथ के माध्यम से भी कनेक्ट कर सकते हैं।
6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है इंजन
Mavrick के ब्रेकिंग सेटअप में 320 मिमी फ्रंट और 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक शामिल हो सकते हैं। डुअल-चैनल एबीएस भी हो सकता है। हीरो मैवरिक को पावर देने वाला 440cc, सिंगल सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन होगा। यह अधिकतम 27bhp की पावर और 38Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करती है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।