Honda : टाटा-हुंडई को टक्कर देगी Honda की ये कार, 2024 में होगी लॉन्च
Honda Upcoming Car : कारों की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। इन्ही डिमांडस को पूरा करने के लिए कार निर्माता कंपनियां हर रोज नई-नई कारे लॉन्च कर रही है। हाल ही में आई खबर के मुताबिक Honda भी साल 2024 में अपनी एक कार लॉन्च करेगी। यह कार इतनी दमदार है कि टाटा-हुंडई की मुश्किल बढ़ने वाली है। आइए जानते है पूरी डिटेल...
NEWS HINDI TV, DELHI : नए साल में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई और होंडा कई नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली हैं. वहीं इंडियन मार्केट में पॉपुलर कुछ पुराने मॉडल भी हैं, जिन्हें आने वाले साल में अपडेट किया जाएगा. इस कड़ी में होंडा अपनी पहले से मौजूदा कार को अपडेट करने वाली है. ये होंडा अमेज का थर्ड जनरेशन मॉडल होगा.
अमेज ने पहली बार भारतीय बाजार में साल 2013 में एंट्री की थी. इसके बार सिडैन को साल 2018 और साल 2021 में अपडेट किया गया. अब इस कार को एक बार फिर से अपडेट किया जाना है. अमेज का नया मॉडल जून 2024 के बाद लॉन्च किया जा सकता है. नई अमेज के बाहरी डिजाइन, इंटीरियर पार्ट्स और फीचर्स में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
होंडा की शानदार टेक्नोलॉजी
नई वाली होंडा अमेज (Honda Amaze) में कंपनी का सेंसिंग सूट मिलेगा. इसमें ADAS (Advanced Driver Assistance System) टेक्नोलॉजी, लेन असिस्टेंस, एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स शामिल होंगे.
इस कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिं, ऑटो डिमिंग IRVM, वायरलेस फोन चार्जर और 7 इंच का सेमी एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है.
Honda Amaze 2024 का इंजन
नई अमेज में iVTEC के साथ 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा. ये इंजन सेटअप 90bhp तक की पीक पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. बता दें यही इंजन सेटअप अमेज (Amaze) के मौजूदा मॉडल में भी मिलता है.
Honda Amaze 2024 की कीमत
फिलहाल होंडा अमेज की कीमत 7.10 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.86 लाख रुपये तक जाती है, जो एक्स-शोरूम तक जाती है. इसका थर्ड जनरेशन मॉडल थोड़ा प्रीमियम होगा, जिसकी वजह से कीमतों में बदलाव देखने को मिलेगा.
बता दें होंडा कार इंडिया नई अमेज के अलावा WR-V की जगह नई कार और एलिवेट का इलेक्ट्रिक वर्जन (electric version) लाने वाली है.