News hindi tv

अपडेट के बाद धाकड़ लुक में नजर आ रही Hyundai i20, लोग धड़ाधड़ कर रहे बुकिंग

Hyundai i20 : हुंडई की कारों की मार्केट में खूब डिमांड है। हुंडई मोटर ने ऑटो सेगमेंट में अपनी कई कारें पेश की हैं। दरअसल, अब कंपनी ने हुंडई i20 में कई बड़े बदलाव किए हैं। अब लोगों ने इस कार को बुक करना शुरू कर दिया है। आइए नीचे खबर में जानते हैं-

 | 
अपडेट के बाद धाकड़ लुक में नजर आ रही Hyundai i20, लोग धड़ाधड़ कर रहे बुकिंग

NEWS HINDI TV, DELHI : हुंडई अपने पुराने मॉडलों को भारतीय बाजार के लिए अपडेट कर रही है। इसके साथ ही कंपनी ने एक्स्टर जैसे कुछ नए मॉडल भी मार्केट में उतारे हैं। हुंडई मोटर इंडिया ने 8 सितंबर 2023 को देश में अपडेटेड i20 भी लॉन्च की है। फेसलिफ्ट हैचबैक की कीमत ₹6.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी ने इसे 5 वैरिएंट में लॉन्च किया है। जिन ग्राहकों ने इस कार को बुक किया है, उनके लिए खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि अपडेटेड i20 फेसलिफ्ट डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो चुकी है। उम्मीद है कि कंपनी बहुत जल्द ग्राहकों के लिए डिलीवरी भी शुरू करेगी।

नया एक्सटीरियर कलर ऑप्शन

हुंडई i20 को पहले से कहीं ज्यादा अपडेट कर दिया गया है। इसका एक्सटीरियर बिल्कुल अलग है। i20 को अब एक नया एक्सटीरियर कलर ऑप्शन मिलता है, जिसे अमेजन ग्रे कहा जाता है। इसके अलावा हैचबैक सात कलर ऑप्शन एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्टारी नाइट, फियरी रेड, ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ फियरी रेड में उपलब्ध है।

फीचर्स क्या है?

नई i20 में एक नई ग्रिल, बोनट पर हुंडई का नया लोगो, तीर के साइज के DRL के साथ अपडेटेड एलईडी हेडलैंप, अलॉय व्हील्स का नया सेट और फिर से डिजाइन किए गए फ्रंट और रियर बंपर शामिल हैं। हुंडई i20 के इंटीरियर में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सात-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग और ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स 

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो सेफ्टी पैकेज में आइडल स्टार्ट/स्टॉप, EBD के साथ ABS, ESC, HAC, VSM, रिवर्स पार्किंग सेंसर, तीन-पॉइंट सीटबेल्ट और 6 एयरबैग शामिल हैं।

इंजन पावरट्रेन

नई हुंडई i20 1.2-लीटर NA पेट्रोल मोटर से लैस है, जो 82bhp की पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और एक IVT यूनिट शामिल है।