News hindi tv

2 लाख सस्ती मिल रही है हुंडई की Electric Car, धाकड़ फीचर्स के साथ आज ही घर ले जाए

Hyundai Electric Car : अगर आप भी हुंडई की इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए खास है आज हम आपको Hyundai Kona कार के बारे में बताएगे जो अब आपको 2 लाख के डिस्काडंट के साथ मिल रही है आइए नीचे खबर में जानिए इसके फीचर्स.....

 | 
2 लाख सस्ती मिल रही है हुंडई की Electric Car, धाकड़ फीचर्स के साथ आज ही घर ले जाए

NEWS HINDI TV, DELHI : हुंडई मोटर इण्डिया लिमिटेड (HMIL) इण्डिया की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। हालांकि, टाटा मोटर्स (Tata Motors)से इसे लगातार कड़ी भिड़न्त मिल रही है।

बढ़ते काम्पटिशन को देखते हुए कंपनी लगातार अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो (product portfolio)को अपडेट कर रही है। इतना ही नहीं, ग्राहकों को रिझाने के लिए कंपनी इस महीने अपनी कारों पर बढ़िया डिस्काउंट (discount)भी दे रही है।(Auto News)

सितंबर 2023 में आप कंपनी की ICE इंजन वाली कारों के साथ ही इसकी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car)हुंडई कोना इलेक्ट्रिक (Hyundai Kona Electric) पर भी तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। तो आइए नजर डालते हैं इन डिस्काउंट डील्स पर(Kona Electric Car discount)।


हुंडई कोना.....


Hyundai Kona : इस कार पर कंपनी अब तक का सबसे तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। यदि सितंबर 2023 में आप यह धांसू इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं तो आप पूरे 2 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं।

कोना इण्डिया की सबसे फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक कारों (feature loaded electric cars)में से एक है। यह डिस्काउंट कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है। इसलिए, महत्वपूर्ण है कि आप एक बार अपनी नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इस बारे में जानकारी हासिल कर लें।(Hindi News)


i20 N-Line.....


Hyundai i20 : यह लोकप्रिय हुंडई i20 के N-Line वर्जन है। यदि आप इस कार को सितंबर 2023 में खरीदते हैं तो कुल 50,000 रुपये की बढ़िया बचत कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त यदि आप N-Line वर्जन की स्थान स्टैंडर्ड वर्जन खरीदते हैं तो भी आप 40,000 रुपये का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं।(Hyundai Electric Car)

हुंडई अन्यथा और अल्कजार.....


Hyundai Otherwise : अगर आपने हुंडई अन्यथा या अल्कजार(Hyundai Alcazar) खरीदने का मन बना लिया है तो इन कारों पर भी आप बचत कर सकते हैं। यदि आप अन्यथा खरीदते हैं तो 25,000 रुपये आप एक्सचेंज डिस्काउंट के तौर पर बचा सकते हैं।

वहीं यदि आपने अल्कजार खरीदने का मन बना लिया है तो इस SUV पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अतिरिक्त कंपनी की Hyundai Aura सेडान पर भी इस महीने 25,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।