अगर आपने भी कार खरीदने का बना लिया हैं मन, तो MG की इस SUV की कीमतों में हुई कटौती
NEWS HINDI TV, DELHI: एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसके बारे में ऑटोमोबाइल कंपनियां सोच भी नहीं सकती है। जी हां, ऐसे समय में, जब लगभग सारी कंपनियां अपनी कारों के दाम बढ़ा रही है, एमजी मोटर ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही डीजल और पेट्रोल से चलने वाली एसयूवी (SUV) के दाम में भारी कटौती तक दी है। ऐसे में जो कॉमेट ईवी (Comet EV) अब तक 7.98 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस में बिक रही थी, वह अब महज 6.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। ऐसे ही ऐस्टर, हेक्टर सीरीज, ग्लॉस्टर और जेडएस ईवी के दाम भी घट गए हैं, जिसकी पूरी डिटेल हम आपको बताने जा रहे हैं।
एमजी कॉमेट ईवी की कीमतें:
भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट (MG Comet) के बेस मॉडल के दाम में लगभग एक लाख रुपये तक की कटौती की गई है, जिसके बाद इसकी एक्स शोरूम प्राइस अब महज 6.99 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत महज 8.58 लाख रुपये है। इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक की सिंगल चार्ज बैटरी रेंज 230 किलोमीटर तक की है।
एमजी जेडएस ईवी एग्जिक्यूटिव:
एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने अपनी बेहद खास इलेक्ट्रिक एसयूवी (SUV) जेडएस ईवी के नए एग्जिक्यूटिव वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 18.98 लाख रुपये रखी है। एमजी जेडएस ईवी का भारत में टाटा नेक्सॉन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 जैसी एसयूवी से मुकाबला होता है।
एमजी ऐस्टर की नई कीमतें:
एमजी मोटर इंडिया की पॉपुलर एसयूवी (SUV) ऐस्टर की नई एक्स शोरूम प्राइस 9.98 लाख रुपये से शुरू होकर 17.89 लाख रुपये तक जाती है। ऐसे में यह अपने सेगमेंट की हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा समेत अन्य एसयूवी से काफी सस्ती हो गई है।
एमजी हेक्टर की नई कीमतें:
एमजी मोटर की बेस्ट सेलिंग एसयूवी हेक्टर की एक्स शोरूम प्राइस अब 14.95 लाख रुपये से शुरू होकर 21.95 लाख रुपये तक जाती है। यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में है और लुक-फीचर्स में भी काफी पावरफुल दिखती है।
एमजी हेक्टर प्लस की कीमतें देखें:
भारत में 7 सीटर एसयूवी सेगमेंट की बेहद पॉपुलर एमजी हेक्टर प्लस की एक्स शोरूम प्राइस 17.75 लाख रुपये से शुरू होकर 22.68 लाख रुपये तक जाती है। यह एसयूवी भी पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में है। फीचर्स और केबिन स्पेस के मामले में हेक्टर प्लस काफी जबरदस्त है।
एमजी ग्लॉस्टर:
एमजी मोटर इंडिया की सबसे महंगी एसयूवी ग्लॉस्टर की एक्स शोरूम प्राइस 37.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इस एसयूवी का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप कंपस और स्कोडा कोडियक जैसी फुलसाइज एसयूवी से होती है।