News hindi tv

AC को रखना चाहते है चका चक तो इन 5 चीजों पर जरुर दें ध्यान

AC ConservastionTips :  अगर आप भी अपने घर में AC के रख-रखाव पर ध्यान नहीं देते तो आपका AC भी किसी काम का नहीं रहेगा । आइए जानते है (AC Maintenance)   एसी के कुछ आसान टिप्स जिससे आपकी AC की कूलिंग (cooling) रहेगी सालों साल बरकरार । 
 
 | 
AC को रखना चाहते है चक्का चक तो इन 5 चीजों पर जरुर दें ध्यान

NEWS HINDI TV,  DELHI : गर्मियां आ गई हैं और गर्मी से निपटने के लिए  एसी  (Air Conditioning)  की जरूरत पड़ती ही है। हालांकि, जैसा ही सीजन शुरू होता है तो एसी की सर्विसिंग करानी होती है। कई बार सर्विसिंग कराने के बाद भी एसी कूलिंग नहीं करता है। AC का कूलिंग न करना 5 कारणों से हो सकता है। यहां हम आपको वो पांच कारण और उनके समाधान बता रहे हैं।

AC मोटर को चेक करें-


 

ये भी पढ़ें : 7th Pay Commission : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में इजाफे के साथ मिला एक और तोहफा

अगर बिजली ज्यादा ऊपर-नीचे होती है तो मोटर खराब हो सकती है। इससे कूलिंग पर भी प्रभाव पड़ता है। अगर आपके AC की मोटर खराब हो जाती है तो आपको सर्विस सेंटर पर जाकर या फिर टेक्नीशियन को घर बुलाकर इसे ठीक करा लेना चाहिए।

Thermostat settings को चेक करें


अगर आपका air conditioning अचानक काम करना बंद कर देता है तो आपको उसके थर्मोस्टैट को चेक करना चाहिए। थर्मोस्टेट आपको कमरे का तापमान सेट करने में मदद करता है और जरूरत पड़ने पर एसी को ऑन और ऑफ करता है। आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि थर्मोस्टेट सही तापमान पर सेट है और यह ठीक से काम कर रहा है। थर्मोस्टैट को बार-बार सेट करने से बचना चाहिए। इसे आप ऑटो मोड पर सेट कर सकते हैं। अगर ज्यादा दिक्कत आए तो आपको टेक्नीशियन बुला लेना चाहिए।


कंप्रेसर की जांच कराएं

एसी में अगर खराब कंप्रेसर है तो कूलिंग पर इफेक्ट पड़ता है। एसी का कंप्रेसर बेहद ही जरूरी होता है। अगर कंप्रेसर खराब हो जाए तो आपको इसे तुरंत ठीक करा लेना चाहिए।

Air Filter साफ करें

ये भी पढ़ें : Senior Citizen को रेल किराए में मिलेगी इतनी छूट, जानिये लेटेस्ट अपडेट


भारत में एसी को 6 महीने से भी ज्यादा समय तक इस्तेमाल किया जाता है और इसके इस्तेमाल से मशीनरी में लगा फिल्टर काफी गंदा हो जाता है। गंदा एयर फिल्टर एयरफ्लो को रोकता है। यह अगर ज्यादा गंदा हो जाए तो इससे कमरा ठंडा भी कम हो ता है और ज्यादा बिजली की खपत करता है। ऐसे में अगर यह ज्यादा गंदा हो जाए तो इसे तुरंत बदलवा लेना चाहिए। आप इसे खुद भी साफ कर सकते हैं। इसे कपड़े से या पानी से साफ कर सकते हैं।