News hindi tv

Indian railway : सिर्फ 150 रूपए में देता है रेलवे लक्ज़री रूम, जानें पूरी डिटेल्स

आप जानते ही होगें कि रेलवे अपने यात्रियों को बहुत सारी सुविधाएं देता है। भारतीय रेलवे विभाग(Indian Railway Department) अपने यात्रियों को रूम की सुविधा देता है जिसके बारे में सभी लोग नहीं जानते। अगर किसी यात्री की ट्रेन छूट जाती है या ट्रेन लेट हो जाती है तो आपको बता दें कि मात्र 150 रूपए में लक्ज़री रूम लेकर रह सकते है। आइए जानें यह रूम कैसे ले सकते है।
 | 
Indian railway : सिर्फ 150 रूपए में देता है रेलवे लक्ज़री रूम, जानें पूरी डिटेल्स

NEWS HINDI TV, DELHI : आपको बता दें कि  भारतीय रेलवे यात्रियों को रिटायरिंग रूम (retiring room) की सुविधा देता है. रिटायरिंग रूम को कोई भी बुक कर सकता है. अगर किसी यात्री की ट्रेन लेट हो जाए या फिर उसे एक ट्रेन से उतरकर कुछ घंटों बाद वहीं से दूसरी ट्रेन पकड़नी हो तो ऐसे में रिटायरिंग रूम आपके काम आ सकते हैं.

अगर आप स्टेशन के आसपास कोई होटल तलाशने भी जाते हैं तो वो या तो महंगे होते हैं. अगर सस्ते होटल मिल जाएं तो उनकी स्थिति जर्जर होती है. लेकिन रेलवे के रिटायरिंग रूम में आपको रेलवे का भरोसा, साफ-सफाई और कई अन्य सुविधाएं मिलती हैं. 


भारतीय रेलवे यात्रियों को रिटायरिंग रूम की सुविधा 

रिटायरिंग रूम का किराया (retiring room rent) बहुत कम होता है. इनकी कीमत 100 से 700 रुपये तक होती है. रिटायरिंग रूम में कमरे एसी और नॉन-एसी दोनों तरह के होते हैं. कमरे का किराया इस बात पर निर्भर करता है कि आप एसी रूम ले रहे हैं या नॉन-एसी. साथ ही इनका किराया अलग-अलग स्टेशनों के हिसाब से भी बदलता है. 

आप इन कमरों को न्यूनतम 1 घंटे और अधिकतम 48 घंटे के लिए बुक कर सकते हैं. हालांकि, प्रति घंटे के हिसाब से बुकिंग भी केवल कुछ स्टेशनों पर है. आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए इन कमरों को बुक कर सकते हैं।

जानें रेलवे स्टेशन पर रूम का किराया 


नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नॉन एसी रूम का किराया 12 घंटे के लिए 150 रुपये है. वहीं, 24 घंटे के लिए एसी रूम आपको 450 रुपये में मिल जाता है. आप रूम को पूरी रात के लिए भी बुक कर सकते हैं. 

ऐसे करवाएं रिटायरिंग रूम बुक

रिटायरिंग रूम बुक (Retiring Room Book) करने के लिए आईआरसीटीसी की साइट या ऐप पर लॉगिन करें. डैशबोर्ड पर माई बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें. रिटायरिंग रूम का ऑप्‍शन टिकट बुकिंग (Online train ticket booking) के नीचे की ओर दिखेगा. पीएनआर नंबर भरने के बाद सर्च बटन दबाएं. इसके बाद अपनी व्यक्तिगत और यात्रा से जुड़ी जानकारी दर्ज करें. इसके बाद पेमेंट करने पर रूम बुक हो जाएगा.