News hindi tv

Indian Railways : जानिए भारत के 5 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में, दुनियाभर में है फेमस

Indian Railways : आपको बता दें कि भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। भारत में रोजाना रेल में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या लगभग ढ़ाई करोड़ है। भारतीय रेल कुछ मामलों में पहले नंबर पर भी है जी हां, दुनिया में सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म को खिताब भारत के पास है। भारतीय रेलवे से जुड़ी ओर जानकारी आज हम आपको इस खबर में बताने वाले है। आज हम आपको बताएंगे भारत के सबसे बड़े पांच रेलव स्टेशन के बारे में...
 | 
Indian Railways : जानिए भारत के 5 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में, दुनियाभर में है फेमस

NEWS HINDI TV, DELHI: भारत में रेल के बिना सफर की कल्पना नहीं की जा सकती है, क्योंकि यह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सबसे बड़ा साधन है। एक अनुमान के मुताबिक, देश में रोजाना 13,169 पैसेंजर्स ट्रेन चलती हैं, जिनमें 2 करोड़ 40 लाख लोग सफर करते हैं इसलिए रेल को भारत( Indian railway ) की लाइफ लाइन कहा जाता है।

ये 13,169 ट्रेनें देशभर में करीब 7325 स्टेशनों को कवर करती हैं। क्या आप जानते हैं इन स्टेशनों में से 5 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन कौन-से हैं, जो अपनी खूबियों के कारण देश में ही दुनिया में भी प्रसिद्ध हैं।

भारतीय रेलवे( Railway Knowledge ) दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, लेकिन कुछ मामलों में यह दुनिया में सबसे आगे है। खासकर अपने बड़े रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म के लिए, दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म होने का खिताब भारत के पास है। आइये आपको बताते हैं देश के सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों( India's largest railway stations ) के बारे में…


हावड़ा रेलवे जंक्शन-

भारत का सबसे बड़े हावड़ा रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल में स्थित है। हावड़ा रेलवे जंक्शन( Howrah Railway Junction ) को कोलकाता की शान कहा जाता है। यहां 23 प्लेटफार्म और 26 रेलवे ट्रैक हैं। इस स्टेशन से रोजाना 360 यात्री ट्रेनें गुजरती हैं, जबकि हावड़ा स्टेशन से रोजाना 133 ट्रेनें बनती हैं।


सियालदह( Sealdah ) में 21 प्लेटफॉर्म-

सियालदह रेलवे स्टेशन( Sealdah Railway Station ) को भारत का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कहा जाता है। ब्रिटिश जमाने में बने इस स्टेशन ने अपनी स्थापना के 158 साल पूरे कर लिए हैं। सियालदह रेलवे स्टेशन से रोजाना 320 ट्रेनें गुजरती हैं और इनसे करीब 12 लाख यात्री सफर करते हैं। इनमें से 39 ट्रेनें यहीं से बनती हैं। इस रेलवे स्टेशन पर कुल 27 ट्रैक और 21 प्लेटफॉर्म है।

मुंबई की शान छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-

मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी टर्मिनस( Chhatrapati Shivaji Terminus ), भारतीय रेलवे की शान है। इस भव्य स्टेशन को अंग्रेजों के जमाने में विक्टोरिया टर्मिनस के नाम से जाना जाता था। मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस( CST ) से प्रतिदिन 30 यात्री ट्रेनें गुजरती हैं। इस रेलवे स्टेशन पर 20 रेलवे ट्रैक और 18 प्लेटफार्म हैं।

नई दिल्ली और चेन्नई रेलवे स्टेशन-

देश की राजधानी में स्थित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन उत्तर भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन( India's busiest railway station ) है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 270 यात्री ट्रेनें गुजरती हैं। यहां पर पटरियों और प्लेटफार्मों की संख्या क्रमशः 18 और 16 है।

दक्षिण भारत में स्थित चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन इंडिया के टॉप 5 रेलवे स्टेशनों( Top 5 railway stations of India ) में से एक है। एक अनुमान के मुताबिक, हर दिन यहां से 50 लाख लोग ट्रैवल करते हैं। चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन में 30 रेलवे ट्रैक और 12 प्लेटफार्म हैं।