News hindi tv

Indian Railways : ये हैं भारत के सबसे छोटे रेलवे स्टेशन्स, ना प्लेटफॉर्म है और ना ही छत

Smallest Railway Station in India : भारत में बहुत-सी अजब-गजब जगहें है। अगर बात करें रेलवे स्टेशन की तो हमारे देश में लगभग 8000 रेलवे स्टेशन है लेकिन कुछ ऐसे भी रेलवे स्टेशन्स है जो भारत में सबसे छोटे रेलवे स्टेशनों में गिने जाते है। इन स्टेशन्स पर न तो छत मौजूद है और न ही प्लेटफॉर्म। आइए जानते है इन रेलवे स्टेशन्स के बारे में...

 | 
Indian Railways : ये हैं भारत के सबसे छोटे रेलवे स्टेशन्स, ना प्लेटफॉर्म है और ना ही छत

NEWS HINDI TV, DELHI : हर एक देश में कई ऐसी चीजे होती है जो देखने व सुनने में थोड़ी अजीब लगती है। हमारे देश में कई तरह की चीजें देखने को मिलती है, फिर चाहे वो धार्मिक जगह हो, स्टैच्यू हो या फिर कोई इमारत हो। विविधताओं वाले इस देश में आपको सब कुछ देखने को मिल जाएगा। लेकिन बात करें अगर रेलवे स्टेशन की, तो दूर दराज वाली जगहों तक जाने के लिए हम रेलवे की ही मदद लेते हैं। क्योंकि ये काफी सुविधाजनक भी होती है और बेहद किफायती भी। इस खबर में आज हम कुछ रेलवे स्टेशन्स (railway stations) के बारीे में चर्चा करेंगे।


वैसे तो भारत में कई रेलवे स्टेशन हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें देश के सबसे छोटे रेलवे स्टेशनों (Country's smallest railway stations) में गिना जाता है। जी हां, भारत में कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन हैं, जिन्हें खास रूप से अपने छोटे नामों और छोटे रेलवे स्टेशन के रूप में जाना जाता है। जानिए इस स्टेशन के बारे में।

 


 
भारत के रेलवे स्टेशनों के बारे में 


हमारे भारत देश में ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं, जिनकी अपनी एक अलग ही खासियत है। कुछ सबसे बड़े हैं, तो कुछ काफी छोटे। बल्कि एक स्टेशन भी है जिसका कोई नाम हीं नहीं है। वहीं कुछ ऐसे अनोखे रेलवे स्टेशन भी हैं, जिन्हें देखने के लिए लोग जरूर जाते हैं। वहीं आपको देश के हर राज्य में एक ना एक ना एक रेलवे स्टेशन दिख जाएगा, लेकिन सिक्किम एक ऐसा राज्य है, जहां कोई रेलवे स्टेशन नहीं (Sikkim is a state where there is no railway station) है।


1. आईबी रेलवे स्टेशन


भारत का ये रेलवे स्टेशन अपने नाम की ही तरह काफी छोटा रेलवे स्टेशन (IB Railway Station) है। बस दो प्लेटफॉर्म वाला ये स्टेशन ओडिशा में स्थित है, जिसका निर्माण 1891 में किया गया था। आईबी नदी के नजदीक बने होने की वजह से इस रेलवे स्टेशन का नाम आईबी रखा गया था। ये रेलवे स्टेशन समुद्र तट से 270 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। अगर आपका प्लान ओडिशा जाने का है तो इस रेलवे स्टेशन से सफर कर सकते हैं।

 


2. पेनुमुरू रेलवे स्टेशन 


पेनुमारु रेलवे स्टेशन (Penumaru Railway Station) आईबी स्टेशन जैसा ही सबसे छोटा रेलवे स्टेशन (smallest railway station) है, जो आंध्र प्रदेश में स्थित है। इसे पेनुमारु रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है। ये राज्य के गुंटूर जिले में स्थित है। ये मिडिल साऊथ रेलवे स्टेशन का भी हिस्सा रहा है। आंध्र प्रदेश में मौजूद इस रेलवे स्टेशन में एक भी प्लेटफॉर्म नहीं है।


3. सुरेली रेलवे स्टेशन 


ओडिशा और आंध्र प्रदेश के रेलवे स्टेशन की बात करने के साथ हम राजस्थान के रेलवे स्टेशन को कैसे भूल सकते हैं, इसे भी भारत के सबसे छोटे रेलवे स्टेशन में गिना जाता है। इस रेलवे स्टेशन का नाम सुरेली रेलवे स्टेशन (Sureli Railway Station) है। भारत के इस रेलवे स्टेशन में एक भी प्लेटफॉर्म नहीं है, साथ ही बाकि रेलवे स्टेशनों के जैसे ही यहां खड़े रहने के लिए बनाए गए शेड भी यहां नहीं हैं।

 

 

 


4. ये है भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन 


अगर बात करें भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन की तो वो है (Howrah Junction), जिसमें एक या दो स्टेशन नहीं बल्कि कुल 23 प्लेटफॉर्म मौजूद है। वहीं छत्रपति शिवाजी भी भारत के सबसे सुंदर रेलवे स्टेशनों में आता है। ये स्टेशन मुंबई में मौजूद है, जो 1853 में खुला हुआ है। ये रेलवे स्टेशन सबसे पुराना रेलवे स्टेशन (oldest railway station) भी है।