News hindi tv

Indore MP : महिला ने पुलिस को बताई सच्चाई, पति की है 4 पत्नियां और अब उसने पांचवीं के साथ किया ये काम

Extramarital affair : इंदौर की ये महिला पुलिस के पास पहुंची और उसने बताया की उसके पती की पहले ही 4 पत्नियां हैं और अब उसने पांचवीं पत्नी के साथ ऐसा काण्ड किया जिसे सुनने के बाद पुलिस भी हैरान रह गयी

 | 
Indore MP : महिला ने पुलिस को बताई सच्चाई, पति की है 4 पत्नियां और अब उसने पांचवीं के साथ किया ये काम

NEWS HINDI TV, DELHI : मध्य प्रदेश के इंदौर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है.  पुलिस थाने पहुंची महिला ने शिकायत दर्ज कराई की उसका पति उसे सारे गहने-जेबरात लेकर फरार हो गया. उसने खुद को फूड विभाग में इंस्पेक्टर होना बताया था. हमारी आर्य समाज मंदिर में शादी हुई था.

महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि उसका पति पहले से शादीशुदा है. उसकी पहले से चार-चार पत्नियां है. वह फर्जी फूड इंस्पेक्टर है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर लखन वर्मा नाम के व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल, मामला इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र का है. थाने पहुंची महिला ने अपने पति लखन वर्मा के खिलाफ केस दर्ज कराया है. महिला ने पुलिस को बताया कि 17 जून 2022 को उसकी शादी लखन से आर्य समाज मंदिर में हुई थी. पति ने खुद को फूड विभाग में इंस्पेक्टर होना बताया था. 

पहले करता शादी, कुछ महीने बात जेवर लेकर रफूचक्कर :

महिला ने आगे कहा कि शादी के 10 महीने बाद उसे पता चला कि पति की पहले से एक और पत्नी है. जब और जानकारी लगाई तो मालूम हुआ था. पति के एक नहीं बल्कि चार पत्नियां है.


मुरैना, जबलपुर की रहने वाली महिलाओं ने लखन ने खुद को फूड विभाग में इंस्पेक्टर होने की बात कहकर शादी की थी. महिला ने पुलिस को बताया कि पति लखन वर्मा मेरे सारे गहने और नकदी लेकर फरार हो गया. मुझे से पहले भी जिन महिलाओं से उसने शादी की थी. उनके साथ भी यही हुआ है.

रेप सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज: डीसीपी क्राइम :

मामले पर जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने कहा कि शहर के रहने वाली महिला ने अपने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है. दुष्कर्म सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में लखन वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.