News hindi tv

iPhone 15 : इस देश में मिल रहा सबसे कम कीमत में आईफोन 15, अभी चेक कर लें

iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं आपको बता दे कि एपल की नई आईफोन 15 सीरीज लॉन्च हो चुकी है इस नई सीरीज की कीमत काफी अलग-अलग हैं आइए नीचे खबर में जानें कि किस देश में कितनी कीमत हैं -
 | 
iPhone 15 : इस देश में मिल रहा सबसे कम कीमत में आईफोन 15, अभी चेक कर लें 

NEWS HINDI TV DELHI : एपल की नई iPhone 15 Series को लॉन्च कर दिया गया है लेकिन अलग-अलग मार्केट्स में इस नई सीरीज की कीमत काफी अलग-अलग है. हम आज आपको एक ऐसी चौंका देने वाली बात बताने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद आपके भी पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी.

 

 

आप भी अगर iPhone 15 Series को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको ये जानकर काफी शॉक लगेगा कि भारत में आईफोन 15 सीरीज की कीमत अन्य देशों की तुलना में काफी ज्यादा है.
सबसे पहले बात करते हैं आईफोन 15 के बारे में, आप लोगों को ये जानकार काफी शॉक लगेगा कि कुछ ऐसे देश हैं जहां आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स भारत से भी सस्ते में आप लोगों को मिल जाएंगे.

नीचे दी गई लिस्ट में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि यूएस, दुबई, हॉन्ग-कॉन्ग, सिंगापुर, थाईलैंड, जापान, कनाडा जैसे देशों में आईफोन 15 सीरीज की कीमत भारत की तुलना में काफी कम है.

आपको आईफोन 15 सबसे सस्ता यूएस में मिलेगा, भारत की तुलना यूएस में आईफोन 15 की कीमत 13,692 रुपये कम है. वहीं, आईफोन 15 प्लस भी यूएस में ही सबसे कम कीमत में बेचा जा रहा है, भारत की तुलना में यूएस में ये मॉडल 15 हचजार 405 रुपये सस्ता पड़ेगा.


आईफोन 15 प्रो की बात करें तो यूएस में आईफोन 15 (iPhone 15) प्रो केवल 82 हजार 781 रुपये में मिल रहा तो वहीं भारत में इस डिवाइस की कीमत 1 लाख 34 हजार 900 रुपये है, इसका मतलब यूएस में ये मॉडल 52 हजार 119 रुपये सस्ता मिलेगा.

आईफोन 15 प्रो मैक्स की यूएस में कीमत 99 हजार 354 रुपये है तो वहीं भारतीय बाजार में ये मॉडल 1 लाख 59 हजार 900 रुपये में बेचा जाएगा. इसका मतलब भारत की तुलना में यूएस में ये फोन आपको 60 हजार 546 रुपये सस्ता मिल जाएगा.