News hindi tv

iVOOMi इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिला रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानिए कितनी हैं अब कीमत

iVOOMi Electric Scooter Discount offer : आपको बता दें कि जो ग्राहक हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का विचार कर रहे हैं। उनके लिए यह सुनहरा मौका हैं। क्योंकि अब इस iVOOMi इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट दी जा रही हैं। तो देर न करते हुए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को जल्दी खरीद ले। जानिए इस स्कूटर कीमत के बारे में...
 | 
iVOOMi इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिला रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानिए कितनी हैं अब कीमत

NEWS HINDI TV, DELHI: आजकल पेट्रोल की बढती कीमतों को देखते हुए लोग इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicles) की ओर आकर्षित होते चले जा रहे है। ऐसे में यदि आप इस महीने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अभी सबसे अच्छा मौका है. इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्मता iVOOMi (आईवूमी) अपनी ई-स्कूटरों की विस्तृत रेंज पर शानदार डिस्काउंट दे रही है. कंपनी ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर 10,000 रुपये तक बाचाने का मौका दे रही है. इस ऑफर के तहत iVOOMi JeetX इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 10,000 रुपये और S1 और S1 2.0 पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट (discount offers on iVOOMi) दिया जा रहा है. खास बात ये है कि कंपनी यह ऑफर 31 मार्च 2024 तक बिकने वाले स्कूटरों पर उपलब्ध है.

आपको बता दें कि iVOOMi के JeetX और S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में बेहतरीन क्वालिटी और कम्फर्ट के साथ आते हैं. चलिए आपको विस्तार से स्कूटरों पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बताते हैं.

iVOOMi JeetX discount offers

जीतएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर ग्राहक 10,000 रुपये की सीधी बचत कर सकते हैं. डिस्काउंट के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत (iVOOMi JeetX price) पर उपलब्ध है. JeetX में स्टाइलिश डिजाइन और पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किमी/घंटा है. यह ई-स्कूटर 5 प्रीमियम मैट फिनिश रंगों में उपलब्ध है. यह स्कूटर 5 प्रीमियम मैट फिनिश रंगों में खरीदी जा सकती है.

iVOOMi S1 discount offers

कंपनी S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. डिस्काउंट के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 79,999 रुपये से (iVOOMi S1 price) शुरू होती है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज ओर 120 किलोमीटर की रेंज मिलती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 57 किलोमीटर प्रति घंटा की है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी महज 2 घंटे में 0 से 50 फीसदी तक चार्ज हो जाती है.

iVOOMi S1 2.0 discount offers

S1 2.0 पर 5,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 82,999 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती (iVOOMi S1 2.0 price) है. फुल चार्ज पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 110 किलोमीटर की रेंज मिलती है. S1 2.0 देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है. कंपनी इसे 6 स्पोर्टी रंगों में पेश करती है.