News hindi tv

Jaya Kishori : जया किशोरी ने बताई लड़का-लड़की की शादी करने की सही उम्र

Life Style : शादी करने की भी होती हैं एक सही उम्र। क्या आपको पता हैं शादी करने की सही उम्र क्या होती है, अगर नही पता तो आइए जानें जया किशोरी के शादी के बारे में क्या ख्याल हैं -
 | 
Jaya Kishori : जया किशोरी ने बताई लड़का-लड़की की शादी करने की सही उम्र

NEWS HINDI TV, DELHI : Right Age to get Married : पढ़ाई लिखाई पूरी होने के बाद जब नौकरी लग जाते हैं तो आस-पड़ोस और परिवार-रिश्तेदार पूछने लग जाते हैं कि शादी कब कर रहे हो. हमारे समाज में शादी की उम्र को लेकर अक्सर चर्चा होती है.आइए जानें 

 

 


हाल ही में जया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने शादी की सही उम्र, और शादी करें या न करें इन प्रश्नों के भी उत्तर दिए हैं. जया किशोरी ने 1 लाइन में समझा दिया है कि शादी क्या है? और शादी के समय किस बात का ध्यान रखना चाहिए.


क्या है शादी का सही अर्थ?

 

जया किशोरी कहती हैं कि आजकल लोगों ने शादी को 'टू डू लिस्ट' बना दिया है कि इतनी उम्र हो गई है तो अब शादी कर लेते हैं, लेकिन मेरा कहना है कि शादी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. अगर इसको और सिंपल वर्ड्स में कहें तो आपको अपने आगे के जीवन के 50 से 60 साल तक एक ही व्यक्ति के साथ एक कमरे में रहना है. इसलिए ये निर्णय जीवन में बहुत सोच समझकर लेना चाहिए. 

 

 

 

जीवन में एक बार जरूर मिलता है धोखा -


जया किशोरी का कहना है कि भगवान के सिवा हर रिश्ता धोखा देता है. जया का कहना है कि अगर हम ये सोचते है कि जिस व्यक्ति से हमे प्यार है वो हमे कभी छोड़कर नहीं जाएगा,


कैसा होना चाहिए प्रेम?


जया किशोरी कहती हैं कि प्रेम निस्वार्थ होता है सच्चा प्यार वही है जिमें स्वार्थ न हो. ये समझना बहुत जरूरी है कि अगर कोई स्वार्थ का काम कारण है तो यार तभी तक रहेगा जब तक आपका काम नहीं निकल जाता और वो काम कुछ भी हो सकता है, चाहे इमोशनल हो या फिर फिजिकल हो. जब काम निकल जाएगा तो उस दिन प्यार भी खत्म हो जाएगा.