News hindi tv

इन जगहों पर होंगे शराब के ठेके बंद, UP सरकार ने लिया बड़ा फैसला

UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath ) का कड़ा निर्देश है कि UP में हाइवे, स्कूलों और धर्मस्थलों के करीब जो भी शराब की दुकानें चलाई जा रही हैं उनको बंद कर दिया जाए, जानिए पूरी जानकारी...
 | 
इन जगहों पर होंगे शराब के ठेके बंद, UP सरकार ने लिया बड़ा फैसला

NEWS HINDI TV, DELHI: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सख्त निर्देश दिया है. सीएम का निर्देश है कि धर्मस्थलों, विद्यालयों और हाईवे जैसी जगहों के करीब जो भी शराब की दुकानें चल रही हैं उनको बंद किया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि है कि जो लोग अवैध शराब बनाते हैं और बेचते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए साथ ही सघन निगरानी भी सुनिश्चित की जाए. 


सीएम CM का सख्त निर्देश:

इस संबंध में सीएम CM योगी ने ये तक कहा कि यह भी सुनिश्चित कर दिया जाए कि इन जगहों पर शराब की बिक्री करने वाली दुकानें न हों. सीएम योगी ने इस बारे में पहले भी निर्देश दिया था कि कांवड़ यात्रा के रास्ते में कोई शराब की दुकान न हों और न तो मांस बेचने वाली दुकाने हों. बीते दिन शनिवार को चालू वित्तीय वर्ष में राजस्व प्राप्तियों का सीएम ने जायजा लिया और इस दौरान उनके साथ वित्तमंत्री सुरेश खन्ना भी उपस्थित रहे. 

राजस्व चोरी राष्ट्रीय क्षति:

सीएम CM ने ये भी कहा कि लगातार कोशिशों के बाद प्रदेश के कर-करेत्तर राजस्व संग्रह में बढ़ोत्तरी हो रही है. इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 46 हजार करोड़ से ज्यादा राजस्व अब तक मिल चुका है. इसी के साथ सीएम CM योगी ने ये भी कहा कि अपार संभावनाएं प्रदेश में हैं, उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रह की बढ़ोंत्तरी के लिए नए स्रोत खोजे जाएं. जीएसटी चोरी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी चोरी रोकने पर निगरानी बढ़ाएं. साथ ही सीएम ने राजस्व चोरी को राष्ट्रीय क्षति बताया.