Love affair : चोरी छुपे प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, गांव वालों की पड़ गई नजर, फिर जो हुआ...
News Hindi TV, New Delhi : वह खुशनसीब होता है जिसको अपना प्यार मिल जाता है. बिहार के मुंगेर में सोमवार (19 फरवरी) को एक प्रेमी-प्रेमिका की इस तरह शादी हुई कि याद रखेंगे. मामला मुंगेर के टेटिया बंबर प्रखंड के देवघरा गांव का है. एक प्रेमी युगल चोरी-चुपके मिलते हुए लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद बाबा उच्चेश्वरनाथ महादेव मंदिर में दोनों की शादी करा दी.
बताया जा रहा है कि टेटिया बंबर प्रखंड के एक गांव की रहने वाली कुमारी भारती का सुल्तानगंज के संपूर्णानंद कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों अक्सर चोरी-चुपके मिलते थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने पकड़ लिया. फिर पंचायत के मुखिया सुरेश यादव, पंचायत समिति मिथुन कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि अजीत कुमार उर्फ मुन्ना यादव को सूचना दी गई. सूचना के बाद पंचायत के मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधि मंदिर पहुंचे.
प्रेमी-प्रेमिका ने एक-दूसरे को किया स्वीकार
प्रेमी युवक ने बताया कि हम दोनों एक-दूसरे से कई वर्षों से प्यार करते हैं. युवक की बातों को सुनकर जनप्रतिनिधियों ने लड़की से पूछा तो उसने भी हां कहा. इसके बाद यहीं शादी करा दी गई. फिलहाल इस शादी की चर्चा आसपास के मोहल्ले में हो रही है. शादी कराने के बाद युवक के परिजनों को भी इसकी जानकारी दे दी गई.
मंदिर में पूजा करने गए थे प्रेमी-प्रेमिका
बताया जाता है कि उच्चेश्वर नाथ महादेव मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका पूजा करने आए थे. पूजा कर पंचायत के विकास भवन में रंगरलियां मनाने लगे तभी ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया. प्रेमी युवक 2019 से इटारसी में रेलवे में ट्रैकमैन का काम करता है.
प्रेमी संपूर्णानंद ने बताया कि प्रेमिका से उसकी पहली मुलाकात इटारसी में हुई थी. वहां उसके चचेरे भाई रेलवे में नौकरी करते थे. उसके चचेरे भाई की शादी उसकी प्रेमिका की बहन से हुई है. वहीं पहली बार उन दोनों की मुलाकात हुई थी. उसके बाद से प्रेम की शुरुआत हो गई. प्रेमी युवक ने कहा कि 2019 में हम दोनों ने कसम खाई थी कि एक साथ रहेंगे. आज पूरा हुआ है. इस शादी में गांव वाले और जनप्रतिनिधि बाराती बने.