love affair : रात के 1 जे फरार हुयी 4 बच्चों की माँ, दो को छोड़ा घर और दो को ले गई संग
extramarital affair :आज कल लव अफेयर के मामले आम सी बात हो गई है। लेकिन इन्ही में से कुछ मामले ऐसे भी होते हैं जिन्हे आज कल लव अफेयर से जुड़े ऐसे ऐसे मामला सुनने को मिलते हैं जिन्हे जान कर हैरानी होती है। ऐसा ही एक हैरानीजनक मामला कुछ ही दिनों पहले सामने आया है जिस के अनुसार 4 बच्चों की माँ, अपने प्रेमी के साथ रात को करीब 1 बजे फरार हो गयी, दो बच्चों को वो अपने साथ ले गयी और दो बच्चों को पति के पास छोड़ गयी | आईये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
News Hindi TV, New Delhi : कहते हैं हर यार यार नहीं होता, हर दोस्त वफादार नहीं होता, यह तो दिल मिलने की बात है वरना सात फेरों के बाद भी प्यार नहीं होता. नालंदा (bihar news) में हुई एक घटना को जानकर आपको यह लाइनें ज़रूर याद आएंगी. शादी के 17 साल बाद भी एक महिला ने अपने प्रेमी (extramarital affair) के लिए घर छोड़ दिया. चार बच्चों में सो दो को अपने साथ ले गई और दो मासूम को पति के लिए घर पर ही छोड़कर चली गई.
झांकरी के मुताबिक यह पूरा मामला बिंद थाना इलाके के एक गांव का है। यह औरत प्रेमी के साथ भागने का प्लान पहले ही बना चुकी थी इस लिए उसने आधी रात को करीब 1 बजे अपने प्रेमी को बुलाया और उसके साथ दो बच्चों को लेकर (extramarital affair big news) भाग गयी | इससे पहले भी महिला भाग गयी थी और उसे पहले भी समझाया गया था लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ. बीते रविवार को इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पति ने पत्नी की सारी करतूत पुलिस को थाने में बताई.
इस पूरे मामले में पति ने पुलिस (police news) को बताया है कि 17 साल पहले उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद उन लोगों के चार बच्चे भी हुए. पति ने गांव के ही एक युवक पर पत्नी (love affair) को ले जाने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं बल्कि पति ने ये भी बताया कि पत्नी पहले भी उस युवक के साथ भागी थी. कुछ महीने साथ रहने के बाद फिर वापस घर आई थी. पत्नी ने कहा था कि दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी. कसम खाने के बाद थी उसने फिर वही काम किया.
पीड़ित शख्स ने थाने में गुहार लगाई है, इस मामले में बिंद थाना प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि पति की ओर से आवेदन दिया गया है. पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है और उसे जल्द बरामद कर लिया जाएगा.