News hindi tv

Love Story : 42 साल की रईस अंटी ने 22 साल के लड़के से बनाए संबंध, बताया ये कारण

Love Story : आज हम आपको 42 साल की एक ऐसी महिला की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने 22 वर्ष के एक ल्रड़के से संबंध बना लिए और ऐसा करने के पिछे का ये कारण बताया जिसको जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। चलिए नीचे इस खबर में बताते हैं इस महिला ने इसके पिछे की क्या वजह बताई...

 | 
Love Story : 42 साल की रईस अंटी ने 22 साल के लड़के से बनाए संबंध, बताया ये कारण

NEWS HINDI TV, DELHI : मैं एक शादीशुदा महिला हू और मेरी उम्र 42 साल है। मेरी शादी एक रईस परिवार में हुई है। मेरी शादीशुदा जिंदगी( married life ) भी ठीक है। लेकिन मेरे पति इच्छा पूरी नहीं कर पाता और पहले की तरह अब रिश्ता नहीं है। परंतु मेरे पति मुझसे बहुत प्यार करते हैं। मेरी एक बेटी भी है, जोकि 12वीं क्लास में पढ़ रही है। अब एक समस्या ये है कि मुझे हमारे पड़ोस के लड़के से प्यार हो गया है।

अक्सर होती थी मुलाकात-


वो लड़का मेरे घर के पास रहता है, जो फिलहाल अभी कॉलेज( College ) में पढ़ रहा है। उसकी उम्र करीब 22 की होगी। जब भी हम लिफ्ट में या पड़ोस के पार्क में टहलते हुए मिलते थे, तो हम अक्सर हम दोनों की मुलाकात होती थी वहीं एक-दूसरे से बहुत सारी बातें करते थे। लेकिन जब लॉकडाउन लगा, तो हम दोनों ने अपना-अपना नंबर चेंज कर लिया। इस दौरान हम दोनों व्हाट्सएप( whatsapp ) पर बात करने लगे। ऐसे में एक दिन जब बात करते हुए उसने मेरे सामने अपनी भावनाओं को कबूल किया, तो मैं पूरी तरह से हैरान रह गई। 


मैंने उससे कहा कि उसे इस तरह के विचारों का मनोरंजन( Entertainment ) नहीं करना चाहिए। लेकिन उसने बहुत गंभीरता से अपनी पूरी बात रखी। पहले तो उसकी बात सुनकर मुझे काफी गुस्सा आया, लेकिन कहीं न कहीं उसकी बातें मुझे बहुत ही सुखद एहसास करा रही थीं। 


वो मिलने मेरे घर आया-

 
ऐसा इसलिए क्योंकि जब मैंने उसका संदेश पढ़ा, तो मैं मन ही मन मुस्कुराने लगी। इसके बाद ये सिलसिला लगातार चलता रहा हम करीब सालभर इसी तरीके से बातचीत करते रहे। एक दिन मैं उसने मुझे पूछा की आपके पति बाहर कब जाते हैं। ये सुनकर थोड़ा अजीब लगा लेकिन फिर मैंने उसे कहा कि मेरे पति अक्सर बाहर ही रहते हैं। 

घर पर मेरी बेटी और मैं ही रहते हैं। मैंने उससे कहा की परसों मेरे पति किसी काम के लिए दो दिन के लिए बाहर जा रहे हैं।  इसके बाद अगले दिन देर रात उसने मुझे कॉल किया और कहा को वो मिलना चाहता है। मैंने उससे कहा की मैं नहीं मिलना चाहती लेकिन फिर भी वो घर आ गया। 


उस समय करीब रात के 11 बज चुके थे। मेरी बेटी भी अपने कमरे में जा चुकी थी। वो मेरे साथ मेरे बैडरूम( Bedroom ) में आ गया। कई देर तक हमने बाचीत की। बातों ही बातों में उसने प्यार का इजहार किया और मुझे किस भी किया। इसके बाद हम दोनों से पूरी रात साथ में बताई। मुझे बहुत अच्छा फिल हुआ और उसे भी। अब समस्या ये है कि मैं चाहकर भी उससे शादी नहीं कर सकती। वहीं दूसरी ओर मुझे मेरी शादी टूटने का भी खतरा है। 

एक्सपर्ट की राय-

फोर्टिस अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य और व्यवहार विज्ञान विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ संजय कहते हैं कि आपने जिस स्थिति का वर्णन किया है, वो बिल्कुल भी सामान्य नहीं है। मैं मानता हूं कि एक अच्छी शादी में होने के बाद भी बहुत से लोग अपने रिश्ते में भावनात्मक संबंध की कमी महसूस करते हैं। लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं है कि आप किसी अन्य व्यक्ति के लिए अपनी भावनाओं को विकसित करने में लग जाएं। 


आपका ऐसा करना न केवल एक समय बाद आपके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा सकता है बल्कि इस वजह से परिवार की बदनामी भी हो सकती है। 

आपके इस बात के बारे में करना चाहिए विचार-

आपने जैसा कि बताया कि आप एक लड़के के प्यार में पड़ गई हैं और वो भी आपको चाहता है। ऐसे में मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि वह लड़का अभी आपसे बहुत छोटा है। वो जिस उम्र में हैं, उसमें लोगों के मन में इस तरह की भावनाओं का जन्म लेना बहुत ही स्वाभाविक है। लेकिन इस दौरान आपको बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। 

आप खुद सोचिए अगर आप दोनों का रिश्ता परिवार या समाज की नजरों में आ गया, तो लोग कैसी-कैसी बातें होंगी। आपकी बेटी को जब इस बारे में पता चलेगा, वो आपके बारे में क्या सोचेगी। आपने ये भी कहा कि आपके शादीशुदा जीवन में शारीरिक अंतरंगता की कमी है। ऐसे में जरूरी नहीं कि जब हमारी उम्मीदें या जरूरतें पूरी न हों, तो हम गलत रास्ते पर चलना शुरू कर दें। आप इसे ठीक कर सकते हैं।