News hindi tv

Love Tips : शादीशुदा महिलाएं क्यों हो जाती हैं गैर मर्द की और आर्कषित, जान लें ये 5 कारण

Love Tips : शादीशुदा जीवन की नीव भरोसा और प्यार टिकी होती हैं अगर शादीशुदा लाइफ में ये दोनो ही ना हो तो पति-पत्नी किसी बाहर वाले का सहारा ढूंढने लगते है। ओर उसकी तरफ अट्रेक्ट होने लगते है जिसके चलते उनके रिश्ते में दूरिया आने लगती हैं -
 | 
Love Tips : शादीशुदा महिलाएं क्यों हो जाती हैं गैर मर्द की और आर्कषित, जान लें ये 5 कारण

NEWS HINDI TV, DELHI : शादीशुदा लाइफ (married life)  में प्यार और विश्वास का होना बेहद जरूरी है। अगर ये नही है तो पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत नहीं बन पाते हैं। एक शादीशुदा जीवन को बर्बाद करने में किसी तीसरे आदमी की अहम भूमिका होती है, जिसके चलते एक खुशहाल जीवन दुखों से भर जाता है। ओर पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आ जाती हैं 

 

 

 


अफेयर शादीशुदा जिंदगी (married life) को बर्बाद कर देता है। अफेयर का सबसे पहला कारण तो ये है कि जब महिला को पति से संतुष्टि नहीं मिलती है तो वो गैर मर्द की ओर अट्रेक्ट होने लगती है। लेकिन केवल यहीं कारण नहीं है, महिला का किसी अन्य पुरुष के साथ संबंध बनाने के ओर भी कई कारण हो सकते हैं। आईये नीचे जाते हैं...

 

 

 

अकेलापन -

 


कई बार पति के साथ न होने की वजह से वो अकेलापन महसूस करती हैं। कई बार पार्टनर काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं।  पार्टनर के अकेलेपन को दूर करने के लिए वो बाहर सहारा ढूंढती लगती है। 

आपसी अनबन -


हर पति-पत्नी में लड़ाई होती है लेकिन जरूरत से ज्यादा लड़ाई रिश्ते को खराब करती है। अगर दोनों की आपस में बिलकुल नहीं बनती तो जाहिर सी बात है कि दोनों संबंध बनाने से भी कतराते होंगे। ऐसे में कुछ महिलाएं गैर मर्दों से रिश्ता बना लेती हैं।  


बड़ी उम्र के व्यक्ति से शादी -

जब छोटी उम्र की लड़की की शादी बड़े उम्र के आदमी से हो जाए। मां-बाप लड़की की शादी करके सोचते हैं कि उसके सिर का बोझ उतर गया लेकिन वे ये नहीं जानते की इस तरह की शादी किसी लड़की के लिए कितना घातक है, शादी के बाद वो ऐसे मर्द के साथ खुश नहीं रह पाती क्योंकि वो उसकी मंशाओं को संतुष्ट नहीं कर पाता न ही दोनों की सोच मिलती हैं, ऐसे में महिला का किसी और पुरुष की ओर आकर्षित होना लाजमी है ।


पैसे की चाह -

कई बार महिलाएं पैसे की ललक औऱ चाह में भी अमीर शख्स से संबंध बनाने के लिए तैयार हो जाती हैं। पति द्वारा उनकी इच्छाएं पूरी न कर पाना, कम आय की वजह से ऐशों आराम की जिंदगी न दे पाने की वजह से महिलाएं बाहर किसी अन्य पुरुष के साथ संबंध बनाने को भी तैयार हो जाती हैं।

पति का किसी और से अफेयर -

कई बार पति का अफेयर (affair) किसी ओर महिला के साथ होता है जिसकी वजह से वो उसे कभी भी उस नजर से स्वीकार नहीं करता, जिसकी वजह से महिला खुद को टूटा हुआ महसूस करती है, जिससे वो भी किसी ओर से प्यार की उम्मीद करती हैं और रिश्ता बनाती है ।