News hindi tv

Mahindra की इस गाडी पर नहीं लगेगा GST, ग्राहकों के बचेंगे लाखों रुपए

SUV गाड़ियों की मार्किट हर दिन बढ़ रही है, बहुत सी कंपनियां सेल बढ़ाने के लिए नए - नए ऑफर ला रही है ।  हाल ही में Mahindra ने अपनी इस गाडी से GST हटा दिया है । जिससे ग्राहकों को लाखों रुपए की बचत होगी । आइये विस्तार से जानते हैं इस गाडी के बारे में

 | 
Mahindra की इस गाडी पर नहीं लगेगा GST, ग्राहकों के बचेंगे लाखों रुपए

News Hindi TV, New Delhi : अगर आप भी कोई गाडी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं  तो महिंद्रा की इस गाडी के बारे में जान लीजिये  Mahindra की SUV XUV300 अब  कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (Canteen Stores Department) यानी CSD से भी खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसे देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए उपलब्ध करा दी है। इन्हें SUV की कीमत पर 28% की बजाय सिर्फ 14% GST ही देना होगा। यहां पर इसके 6 वैरिएंट (6 Variants) ही मिलेंगे। इसके W6 वैरिएंट की शोरूम पर कीमत 9,99,995 रुपए है। जबकि CSD पर इसे सिर्फ 8,10,945 रुपए में खरीद सकते हैं। यानी इस वैरिएंट पर ग्राहकों को 1,89,050 रुपए का फायदा हो जाएगा। इस तरह इस SUV पर अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से 2,86,578 रुपए बचा सकते हैं।

 

IRCTC : ट्रेन में चेन खींचने से पहले जान लें ये नियम, रेलवे ने दी अहम जानकारी

XUV300 के दमदार फीचर 
बात करें महिंद्रा XUV300 के 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल (1.2-litre turbo petrol manual) की तो इसके W6 वैरिएंट (W6 variant) की शोरूम प्राइस 9,99,995 रुपए है। जबकि CSD पर इसकी कीमत 8,10,945 रुपए है। यानी इस पर टैक्स के 1,89,050 रुपए कम लग रहे हैं। इसी तरह W8 सनरूफ वैरिएंट (W8 Sunroof Variant) की शोरूम प्राइस 11,50,500 रुपए है। जबकि CSD पर इसकी कीमत 9,02,884 रुपए है। यानी इस पर टैक्स के 2,47,616 रुपए कम लग रहे हैं। वहीं, W8 OPT वैरिएंट (W8 opt variant) की शोरूम प्राइस 12,60,501 रुपए है। जबकि CSD पर इसकी कीमत 9,98,865 रुपए है। यानी इस पर टैक्स के 2,61,636 रुपए कम लग रहे हैं।

 

Bhojpuri : आम्रपाली ने आधी रात को बैडरूम में किया ताबड़तोड़ रोमांस

महिंद्रा XUV700 हो गई टैक्स फ्री! GST के लगने वाले 2.05 लाख रुपए बच जाएंगे
अब बात करें 1.5-लीटर टर्बो डीजल ऑटोमैटिक (Turbo Diesel Automatic) की तो इसके W8 OPT वैरिएंट की शोरूम प्राइस 14,60,500 रुपए है। जबकि CSD पर इसकी कीमत 11,84,042 रुपए है। यानी इस पर टैक्स के 2,76,458 रुपए कम लग रहे हैं।