News hindi tv

Maruti Suzuki की यह धासूं कार हो गई इतनी महंगी, जानिए अब कितनी हो गई कीमत

आपको बता दें कि 7 सीटर कार सेगमेंट में इन्नोवा का पूरा दबदबा है। और अब कंपनी ने Innove को टक्कर देने वाली मारुती की इस कार की कीमतों में इजाफा कर दिया हैं। इस कार के दमदार इंजिन और शानदार फीचर्स ग्राहकों को काफी पसंद हैं। जानिए Maruti Suzuki की इस कार की पूरी डिटेल... 
 | 
Maruti Suzuki की यह धासूं कार हो गई इतनी महंगी, जानिए अब कितनी हो गई कीमत

NEWS HINDI TV, DELHI: मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे प्रीमियम SUV इनविक्टो (Invicto) की कीमतों में इजाफा कर दिया है। नई कीमतें 1 जनवरी 2024 से लागू हो चुकी हैं। अब इसके सभी वैरिएंट की कीमतें सामने आ गई हैं। कंपनी ने इसमें 59,500 रुपए तक का इजाफा किया है। हम यहां पर इनविक्टो के ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमतों की पूरी लिस्ट बता रहे हैं। इनविक्टो AMT को 6 वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इस कार को खरीदने के लिए अब आपको 39,000 रुपए तक ज्यादा खर्च करने होंगे। बता दें कि इनविक्टो को टोयोटा इनोवो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। चलिए आपको सबसे पहले इसके AMT वैरिएंट की कीमतें दिखाते हैं।

मारुति इनविक्टो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस:

Maruti Suzuki Invicto में वन-टच पावर टेलगेट मिलेगा। यानी सिंगल टच से टेलगेट ओपन हो जाएगा। इसमें कंपनी का नेक्स्ट-जेन सुजुकी कनेक्ट के साथ छह एयरबैग की सेफ्टी मिलेगी। इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.0-लीटर इंजन मिलेगा। ऐसे में इस कार का माइलेज भी बेहद शानदार रहेगा। सेकेंड रो में पैनोरमिक सनरूफ और कैप्टन सीटें मिलेंगी। जिससे पैसेंजर के लिए कार में सफर पूरी तरह आरामदायक रहेगा।

Maruti Invicto की लंबाई 4,755mm, चौड़ाई 1,850mm और ऊंचाई 1,795mm है। इसमें आठ तरह से एडजस्टेबल पावर वेंटिलेटेड सीट्स मिलती हैं। आगे की सीटें, सेकेंड रो में कैप्टन सीटें, साइड फोल्डेबल टेबल, थर्ड रो तक आसान पहुंच के लिए वन-टच वॉक-इन स्लाइड, मल्टी-जोन टेंपरेचर सेटिंग्स और पैनोरमिक स्लाइडिंग सनरूफ भी मिलता है।

Maruti Invictoकी कीमत की बात करें तो इसे 7 और 8 सीटर ऑप्शन में उतारा गया है। इसके जेटा प्लस 7 सीटर वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 24.79 लाख रुपए, जेटा प्लस 8 सीटर वैरिएंट की कीमत 24.84 रुपए और अल्फा प्लस 7 सीटर वैरिएंट की कीमत 28.42 लाख रुपए है। इसके अलावा, कंपनी ने इस अपना सब्सक्रिप्शन प्लान भी लॉन्च किया है। इस प्लान की शुरुआती कीमत 61,860 रुपए महीना है।