News hindi tv

ज्यादातर लोग इस Thar की कर रहे खरीदारी, जानिए कितनी हैं कीमत

अगर भी Thar लवर्स हैं और अगर आप भी हाल ही मे थार खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तो 90 प्रतिशत ग्राहक इस वेरिएंट की खरीदारी कर रहे हैं। तगड़े इंजन और धाकड़ डिज़ाइन के साथ आने वाली थार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। शोरूम जाने से पहले जान लें इस थार की कीमत के बारे में...
 | 
ज्यादातर लोग इस Thar की कर रहे खरीदारी, जानिए कितनी हैं कीमत

NEWS HINDI TV, DELHI: भारतीय बाजार में महिंद्रा थार का अलग ही भौकाल है। लॉन्चिंग के बाद से ही मार्केट में इस एसयूवी की जबरदस्त डिमांड है। भारत में थार की कीमतें 11.25 लाख रुपये से शुरू होती हैं। कंपनी ने जनवरी 2024 से महिंद्रा कारों की मॉडल-वाइज बिक्री डिटेल शेयर की है, जिससे पता चलता है XUV700, स्कॉर्पियो और अन्य मॉडलों के साथ जनवरी में थार की भी ताबड़तोड़ बिक्री हुई। आंकड़ों की माने तो जनवरी 2024 में महिंद्रा थार एसयूवी के डीजल वैरिएंट की बिक्री 89% रही। इसका मतलब है कि 11 फीसद लोगों को छोड़कर अन्य सभी लोगों को इसका डीजल वैरिएंट पसंद आया।  

महिंद्रा थार की कुल बिक्री:

जनवरी 2024 में महिंद्रा ने थार की कुल 6,059 यूनिट्स बेचीं, जिनमें से अकेले डीजल वैरिएंट की हिस्सेदारी 5,402 यूनिट के साथ 89 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी ने डुअल डोर थार एसयूवी की 657 यूनिट्स बेचीं। पिछले साल की समान अवधि के दौरान बेची गई 334 यूनिट्स की तुलना में यह लगभग 100 प्रतिशत की वृद्धि है। दूसरी ओर कंपनी ने पिछले साल डीजल अवतार में एसयूवी की 4,076 यूनिट्स की बिक्री की है।

महिंद्रा थार का प्रोडक्शन:

उत्पादन की बात करें तो महिंद्रा ने डीजल थार की 5,500 यूनिट्स का निर्माण किया, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 4,987 यूनिट्स का उत्पादन किया गया था। इसी तरह जनवरी 2023 से जनवरी 2024 तक पेट्रोल वैरिएंट का उत्पादन 346 यूनिट से बढ़कर 671 यूनिट हो गया।


महिंद्रा की इलेक्ट्रिक थार:

आपको बता दें कि महिंद्रा बहुत थार का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने वाली। यह अपकमिंग महिंद्रा थार EV कॉन्सेप्ट मॉडल से बहुत अलग होगी। कंपनी ने इसे पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में एक इवेंट में Thar.e के नाम से पेश किया था। अपकमिंग थार ईवी 3–डोर के बजाय 5–डोर होगी। अपकमिंग थार ईवी में डुअल मोटर सेटअप देखने को मिलेगा। इसके साथ 60 से 80kWh का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है। कार 2025 या उसके बाद लॉन्च हो सकती है। इसकी कीमत 25 से 30 लाख रुपये के बीच हो सकती हैं।