News hindi tv

MP news : मोहन यादव ने CM बनते ही जारी किया अपना पहला आदेश, इस चीज पर लगा दी रोक

CM Mohan yadav : हाल ही में MP के CM बने मोहन यादव सुर्खियों में चल रहे है। उन्होने CM की कुर्सी पर बैठते ही अपना पहला आदेश भी जारी कर दिया है। उनके नए आदेशानुसार धार्मिक स्थानों पर इस चीज की रोक लगा दी है। इस आदेश की पूर्ण जानारी के लिए खबर को अंत तक पढें। 

 | 
MP news : मोहन यादव ने CM बनते ही जारी किया अपना पहला आदेश, इस चीज पर लगा दी रोक

NEWS HINDI TV, DELHI : मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद डॉ. मोहन यादव (CM Mohan yadav) ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ एमपी कैबिनेट (MP Cabinet) की बागडोर संभालते हुए मुख्य सचिव (Chief Secretary)वीरा राणा के साथ बैठक की। इसके बाद मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव ने अपना पहला आदेश (The first order) जारी किया, जिसके बाद लोगों की जुबां पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम आ गया।


अपना काम संम्भालने के बाद MP के नए CM (CM Mohan yadav ) ने भोपाल में अपने कार्यालय में आते ही एक बड़ा एलान कर दिया है। राज्य भर में उन्होने आदेश जारी कर दिया है | cm ने धार्मिक स्थलों तथा अन्य स्थलों में अनियमित अथवा अनियंत्रित लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के दिशा-निर्देश जारी किए। इस वक्त उनके साथ मुख्य सचिव (Chief Secretary) वीरा राणा भी मौजूद रहीं।


सीएम मोहन यादव (CM Mohan yadav) के दिशा-निर्देश के मुताबिक, लाउडस्पीकर (Loudspeakers) एवं अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों के नियम विरुद्ध तेज आवाज में बिना अनुमति के उपयोग को पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। राज्य शासन द्वारा प्रदूषण तथा लाउडस्पीकर आदि के अवैधानिक उपयोग की जांच के लिए सभी जिलों में उड़न दस्तों के गठन का निर्णय लिया गया है। ध्वनि प्रदूषण को कम करने की ओर यह उनका पहला कदम है। 

याद आया सीएम योगी का आदेश


बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) ने साल 2022 में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज को नियंत्रित करने के आदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि अधिकारी अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की ध्वनि पूर्व की भांति मानक के अनुरूप नियंत्रित करें।