News hindi tv

iPhone को पछाड़ने आया Nokia का ये धाकड़ स्मार्टफोन, फीचर्स और कैमरा में iPhone से बेहतरीन

Nokia SmartPhone : नोकिया का ये स्मार्टफोन आईफोन को पछाड़ दिया है इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कैमरा क्वालिटी में आईफोन से भी बेस्ट है आइए नीचे खबर में जानते है Nokia के इस फोन के बारे में.....

 | 
iPhone को पछाड़ने आया Nokia का ये धाकड़ स्मार्टफोन, फीचर्स और कैमरा में iPhone से बेहतरीन

NEWS HINDI TV, DELHI : अभी हाल ही में कपंनी ने 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करके हर किसी को हैरान कर दिया है क्योंकि इस फोन के फीचर्स इतने दमदार है कि लोग आइफोन की जगह इस फोन को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है।

हम जिस स्मार्टफोन के बारे में बात कर रहे हैं उस स्मार्टफोन का नाम Nokia 110 C 31 Note है यह स्मर्टफ़ोन आपको कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में मिलेगा(Nokia 110 C 31 Note).


Nokia 110 C 31 Note Features....


Nokia 110 C 31 Note के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 6200mAh की दमदार बैटरी मिलती है जो सुपर फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।


Nokia 110 C 31 Note Price....


Nokia 110 C 31 Note स्मार्टफोन की कीमत के बारें में बात करें तो ये स्मार्टफोन सिर्फ 8 हजार की कीमत में मिल जाएगा. ये स्मार्टफोन आपके बजट में होगी। इतनी काम कीमत के साथ आने वाले इस फोन में आपको कई शानदार फीचर्स के साथ दमदार बैटरी भी मिल रहा है. ऐसे में आप ये मौका हाथ से ना जाने दें.


Nokia 110 C 31 Note Camera....


Nokia 110 C 31 Note के कैमरे के बारे में बात करें तो यह स्मार्टफोन दो कैमरे से लैस है जिसका पहला कैमरा 64MP का और दूसरा कैमरा 12MP का फ्रंट-फेसिंग स्नैपर के साथ मिलेगा।

वही सेल्फी और वीडियो कॉल करने के लिए इसमें आपको 16MP का फ्रंट-फेसिंग शूटर है. इस नोकिया के स्मार्टफोन में रैम की बात करे तो आपको इसमें 8GB रैम और 256GB रोम दी गयी है।