News hindi tv

29 फरवरी के बाद बंद हो जायेगा Paytm wallet या नहीं, यहां जानिए अपने हर सवाल का जवाब

RBI के निर्दशों के बाद Paytm आखिरकार बंद होने वाला है पर अभी भी बहुत सारे ग्राहकों को ये कन्फ्यूज़न है की paytm app बंद होगी या इसके बीच मिलने वाली सर्विसेज, तो हम आपको बता दें की RBI ने Paytm payment bank पर रोक लगाई है बाकी सर्विसेज पर नहीं।  अगर आप भी paytm का इस्तेमाल करते हैं तो नीचे खबर में दूर कीजिये अपनी हर तरह की कन्फ्यूज़न।  
 | 
यहां जानिए अपने हर सवाल का जवाब

News Hindi TV, Delhi : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (reserve bank of india) ने ऑनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम (Paytm) को बड़ा झटका देते हुए पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) की ज्यादातर सर्विसेस पर रोक लगा दी. क्रेडिट ट्रांजैक्शन से लेकर डिपॉजिट और टॉपअप जैसी तमाम सर्विसेस को 29 फरवरी के बाद रोकने का आदेश दिया गया है. आरबीआई (reserve bank of india news) के नियमों की अनदेखी करने के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर एक्शन लिया गया है. पेटीएम (paytm) पर हुई इस कार्रवाई के बाद ग्राहकों के मन में कई सवाल और कंफ्यूजन हैं. क्या पेटीएम ऐप बंद हो जाएगा ? वॉलेट में रखें बैलैंस का अब क्या होगा? क्या पेटीएम का फास्टैग (paytm fastag) बेकार हो जाएगा?  ऐसे तमाम सवाल है, जिन्हें लेकर ग्राहकों के मन में सवाल है.  

Paytm Fastag के ग्राहक पढ़ लें ये खबर, 15 मार्च तक कर सकते हैं ये काम

क्या बंद हो जाएगा Paytm ऐप  


आरबीआई (reserve bank of india latest update) का एक्शन पेटीएम पेमेंट बैंक पर हुआ है. ऐसे में पेटीएम ऐप बंद नहीं होगा, वो पहले की तरह की चलता रहेगा. आप अगर पेटीएम ऐप चलाते हैं और पेटीएम पेमेंट बैंक की सर्विस नहीं ले रहे हैं तो आप पहले ही तरह से अभी भी और 29 फरवरी के बाद भी ऐप से एक्टिविटी करते रहेंगें. पेटीएम आरबीआई (reserve bank of india big news) के निर्देशों को पूरा करने के लिए तत्काल कदम उठा रही है. कंपनी के मुताबिक पेटीएम पेमेंट कंपनी के रूप में कई बैंकों के साथ काम कर रही है. वो अपनी बाकी सर्विसेज को जारी रखने के लिए दूसरे बैंकों के साथ साझेदारी बढ़ाने पर जोर दे रही है. आरबीआई के एक्शन का असर पेटीएम क्यूआर, पेटीएम साउंडबॉक्स, पेटीएम कार्ड मशीन जैसी हमारी ऑफ़लाइन व्यापारी भुगतान नेटवर्क पर असर नहीं पड़ेगा. 

क्या Paytm से यूपीआई पेमेंट बंद हो जाएगा?  

आरबीआई  (reserve bank of india latest news) का एक्शन पेटीएम पेमेंट बैंक पर हुआ है, इसलिए केवल इससे जुड़ी सर्विसेस पर असर पड़ेगा. अगर आप पेटीएम पेमेंट बैंक (paytm payment bank) के जरिए UPI का इस्तेमाल करते हैं तो 29 फरवरी से ऐसा नहीं कर पाएंगे, लेकिन पेमेंट करने के लिए अगर यूपीआई (UPI) के जरिए आप दूसरे किसी बैंक जैसे की एसबीआई, एचडीएफसी बैंक का इस्तेमाल करते हैं तो करते रहेंगे.  

मेरे पेटीएम वॉलेट बैलेंस का क्या होगा? 

Paytm Fastag के ग्राहक पढ़ लें ये खबर, 15 मार्च तक कर सकते हैं ये काम

आप 29 फरवरी तक आराम से अपने पेटीएम वॉलेट बैलेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद पेटीएम पेमेंट बैंक (paytm payment bank) के वॉलेट बैलेंस में दिक्कत आएगी. आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प यही है कि आप अपना वॉलेट बैलेंस अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लें. वहां से आप इसके इस्तेमाल किसी भी यूटिलिटी बिल पेमेंट में कर सकते हैं. 

क्या नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) कार्ड काम करेगा?  

पेटीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि एनसीएमसी कार्ड काम करते रहेंगे. ग्राहक अपने बैलेंस का इस्तेमाल कर पाएंगे.  पेटीएम ने बताया कि वो तेजी से दूसरे बैंकों के साथ संपर्क बढ़ा रहा है, ताकि ग्राहकों की सर्विस बंद न हो.  

क्या बंद हो जाएगा पेटीएम का फास्टैग 

आप पेटीएम फास्टैग (paytm fastag news) के बैलेंस का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं. 29 फरवरी के बाद से वो निष्क्रिय हो जाएगा. हालांकि पेटीएम (paytm news) की ओर से ट्वीट कर इसकी जानतारी दी गई है कि वो फास्टैग सर्विस को जारी रखने के लिए दूसरे बैंकों के साथ तेजी से काम कर रहे हैं. अगर पेटीएम दूसरे बैंकों के साथ डील करने में सफल रहा तो ठीक, वरना 29 फरवरी के बाद आपको दूसरा नया फास्टैग खरीदना होगा.  

Paytm Fastag के ग्राहक पढ़ लें ये खबर, 15 मार्च तक कर सकते हैं ये काम
Paytm से लोन लेने वालों का क्या?  

अगर आपने पेटीएम पेमेंट बैंक से लोन लिया है तो आपको अपना लोन रिमेंट पहले की तरह की जारी रखना होगा. पेटीएम का लोन थर्ड पार्टी लेंडर्स की ओर से है. आपको पहले की तरह की किस्त चुकाने होंगे.  

अब पेटीएम क्या करेंगी

पेटीएम की प्रमोटर कंपनी वन97 कम्युनिकेशन पेटीएम पेमेंट बैंक के अलावा दूसरे बैंकों के साथ भी काम करती है. आरबीआई के एक्शन के बाद कंपनी ने दूसरे बैंकों के साथ काम करना शुरू कर दिया है और अब वो इस योजना में तेजी लाएंगे और पूरी तरह से अन्य बैंकों के साथ साझेदारी को बढ़ाएंगे. पेटीएम की बाकी सर्विसेस पेटीएम पेमेंट बैंकों के अलावा बाकी दूसरे बैंकों के साथ जारी रहेगी.  कंपनी थर्ड पार्टी  बैंकों के साथ करेगी.  


क्या दुकानदार पेटीएम से पेमेंट लेंगे? 

चूंकी आरबीआई का एक्शन  पेटीएम पेमेंट बैंक पर है, ऐसे में जो दुकानदार अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट में पैसा लेते हैं, वो ऐसा नहीं कर पाएंगे. लेकिन वो दूसरे बैंकों में पेमेंट रिसीव कर सकते हैं.