News hindi tv

इस electric scooter को खूब खरीद रहे लोग, लगातार बड़ रही बिक्री

electric scooter : यह तो आप जानते ही हैं कि आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। और अगर आप भी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदनें के बारे में सोच रहे हैं। तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी डिमांड में है। और ग्राहक इसको खूब खरीद रहे हैं। जानिए इस स्कूटर की कितनी हैं कीमत...
 | 
इस electric scooter को खूब खरीद रहे लोग, लगातार बड़ रही बिक्री

NEWS HINDI TV, DELHI: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (electric vehicles) की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले महीने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट (Electric Two Wheeler Segment) में शानदार वृद्धि देखी गई है। ओला और एथर जैसी कंपनियों की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है।ओला (Ola) ने पिछले महीने 32,252 यूनिट्स की बिक्री के साथ सेगमेंट का नेतृत्व किया, जो जनवरी 2023 में बेची गई 18,353 यूनिट से ज्यादा है। एथर इलेक्ट्रिक की बिक्री में जनवरी 2023 में बेची गई 9,227 यूनिट की तुलना में पिछले महीने में 9,247 यूनिट के साथ मामूली सुधार देखा गया।

पियाजियो और ग्रीव्स की बिक्री:

जनवरी 2024 में पियाजियो की बिक्री में न्यूनतम वृद्धि दर्ज की गई, जो जनवरी 2023 में बेची गई 3,129 यूनिट से बढ़कर 3,139 यूनिट हो गई। वहीं, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक की बिक्री बढ़कर 2,352 यूनिट हो गई। जनवरी 2023 में बेची गई केवल 87 यूनिट से पिछले महीने में इसकी बाजार हिस्सेदारी 0.01 प्रतिशत से बढ़कर 0.16 प्रतिशत हो गई।

बीगॉस ऑटो की बिक्री:

जनवरी 2023 में बेची गई 716 यूनिट की तुलना में जनवरी 2024 में 1,485 यूनिट्स बिक्री के साथ बीगॉस ऑटो की भी बढ़ती मांग देखी गई है। भारत में अन्य दोपहिया वाहन OEM भी थे, जिनमें इलेक्ट्रिक वाहन (electric vehicles) निर्माता भी शामिल थे, जिन्होंने जनवरी 2024 में कुल 9,886 यूनिट की बिक्री देखी है।