Poco M6 5G : सस्ते में खरीदना चाहते है स्मार्टफोन तो Poco M6 5G है सबसे बेस्ट, इतनी है कीमत
Poco M6 5G Sale : आजकल 5G का जमाना शुरू हो गया है। ज़्यादातर लोगो ने 5G फोन लेने शुरू भी कर दिए है। अगर आप भी 5G फोन खरीदने का सोच रहे है तो हम आपको बताने जा रहे है Poco M6 5G स्मार्टफोन के बारे में जो फ्लिपकार्ट पर काफी सस्ते में मिल रहा है। आइए खबर में जानते है इसके फीचर्स व कीमत के बारे में।
NEWS HINDI TV, DELHI : Poco M6 5G आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा और इसे फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है. चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में आगे बढ़ने के प्रयास में, पोको M6 5G को 'अब तक का सबसे किफायती 5G फोन' के रूप में उतारा है.
पोको M6 स्पेसिफिकेशन
पोको एम6 मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसके बारे में कहा जाता है कि एंटुटु बेंचमार्क पर इसका स्कोर 4,28,000 है, और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ 6.74-इंच का डिस्प्ले है. इसमें स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिल जाता है.
रैम और स्टोरेज
पोको M6 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है और दो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा जिनमें: ओरियन ब्लू और गैलेक्टिक ब्लैक शामिल हैं. यह बजट स्मार्टफोन 8GB वर्चुअल रैम के सपोर्ट के साथ आता है, जिसे कंपनी 'टर्बो रैम' (Turbo RAM) कह रही है.
कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें, पोको M6 50MP प्राइमरी सेंसर और एक सेकेंडरी सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. स्मार्टफोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर और सामने की तरफ वॉटरड्रॉप डिज़ाइन है.
Poco M6 5G 5,000 एमएएच की बैटरी द्वारा संचालित है, जिसे 18W फास्ट चार्जर का उपयोग करके जल्दी से रिचार्ज किया जा सकता है. हालांकि, Poco M6 के साथ केवल 10W चार्जर शामिल है और ग्राहकों को 18W चार्जर अलग से खरीदना होगा.
Poco M6 की कीमत और बिक्री का समय
POCO M6 के 4GB रैम/128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹10,499, 6GB रैम/128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹11,499 और 8GB रैम/256 स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है. ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के साथ ₹1,000 की छूट का भी लाभ उठा सकते हैं. बजट रेंज में इसे एक परफेक्ट स्मार्टफोन कहा जा रहा है जो किफायती होने के साथ ही बेहद ही दमदार भी माना जा रहा है.