PWD मंत्री आतिशी ने दिल्ली की इन 9 सड़को को सुधारने की दी मंजूरी, इन जगहों से हटाया जाएगा अतिक्रमण
दिल्ली वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि दिल्ली के PWD मंत्री आतिशी ने इन 9 सड़को को सुधारने की मंजूरी दे दी है. दिल्ली की इन 9 सड़कों को कायाकल्प किया जाएगा. उन्हें फिर से नया बनाया जाएगा. सड़क के किनारों से अवैध अतिक्रमण को हटाने का फैसला सुनाया है जिससे लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा। कई रोड़ पूरी तरह से टूट गई हैं उन्हें फिर से नया बनया जाएगा।
NEWS HINDI TV, DELHI: दिल्ली के यमुनापार इलाके में रहने वाले लाखों लोगों के लिए राहत भरी खबर है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने शाहदरा जिले से जुड़ी 9 सड़कों के सौंदर्यीकरण और मरम्मत कराने का फैसला लिया है। इसके बाद इन सड़कों पर वाहन चालकों का आवागमन आसान होगा।
Mandi Bhav: सरसों के रेट में गिरावट, गेहूं और मूंग के भाव रहे स्थिर, जानें आज का मंडी भाव
इसको लेकर दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी (PWD Minister Atishi) ने सड़कों के सौंदर्यीकरण और सुदृढ़ीकरण से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत शाहदरा जिले की प्रमुख नौ सड़कों का संवारा और सजाया जाएगा। बताया जा रहा है कि जिन सड़कों को प्रस्ताव में शामिल किया गया है, उनमें से कई सड़कें टूटी हुई हैं या फिर उन पर अतिक्रमण है। यहां पर जहां मुख्य सड़क टूटी हुई है तो फुटपाथ भी पैदल लोगों के चलने लायक नहीं है, जिससे लोगों को काफी असुविधा होती है।
इन सड़कों की मरम्मत होगी : टेलीफोन एक्सचेंज आर ब्लॉक रोड (Telephone Exchange R Block Road) से होते हुए जीटी रोड से रोड नंबर- 64 तक, एलआईसी रोड- मलेरिया कार्यालय एमसीडी से जीटी रोड तक-डिवाइडर रोड से पम्मी स्वीट के पास गुरुद्वारा रोड तक की सड़क-हंस राज पब्लिक स्कूल दिलशाद गार्डन के सामने वाली सड़क-टी-प्वाइंट, एल पॉकेट से आर ब्लॉक छोटी रोटरी तक सड़क-रोड नंबर- 62-(जे एंड के पॉकेट) से पेट्रोल पंप जीटी रोड- रेड क्रॉस सोसाइटी के सामने।
Supreme Court : सास-ससुर की संपत्ति में बहू को दिया अधिकार, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
लाजपत नगर में अतिक्रमण हटेगा
वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद लाजपत नगर स्थित सेंट्रल मार्केट में अवैध रेहड़ी-पटरी समेत अन्य अतिक्रमण को हटाने के लिए सोमवार से नियमित तौर पर अभियान चलाया जाएगा। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि एमसीडी की टीम बीते कुछ दिनों से अतिक्रमण हटा रही है, लेकिन सोमवार से नियमित तौर पर अवैध तरीके से रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को हटाया जाएगा। इसके साथ ही, ऐसे अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा जो व्यापारियों की तरफ से किया गया है।