RBI governor ने कह दी दो टूक बात, Paytm पर करवाई के बाद सोचने की नहीं है गुंजाईश
पिछले महीने 31 जनवरी कोई RBI ने Paytm पर सख्ती से कदम उठाते हुए इसे बंद करने का और इसकी सर्विसेस को फ्रीज़ करने का एलान किया था और तबसे ही ग्राहक काफी दिक्कत में आ गए हैं। लोगों के मनों में तरह तरह के सवाल है। हाल ही में RBI governor Shaktikanta Das ने इस मामले पर दो टूक बात करते हुए बताया है की अब Paytm पर लिए एक्शन पर विचार करने की कोई गुंजाईश नहीं है। आइये डिटेल में जानते है पूरा मामला
News Hindi TV, Delhi : पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) ने आज मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि पेटीएम पेमेंट बैंक (PPBL) के खिलाफ लिए गए कदम पर फिर से विचार करने की गुंजाइश काफी सीमित है. आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) के मुताबिक, कार्रवाई की समीक्षा करने के लिए ‘शायद ही कोई गुंजाइश’ अब बची है.
29 फरवरी के बाद बंद हो जायेगा Paytm wallet या नहीं, यहां जानिए अपने हर सवाल का जवाब
नई दिल्ली में एक प्रेस वार्ता के दौरान शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने दोहराया कि केंद्रीय बैंक किसी पर भी बिना जांच-पड़ताल के कार्रवाई नहीं करता है. आरबीआई (reserve bank of india news hindi) किसी भी बैंक पर तब ही कार्रवाई करता है जब वह उस संस्थान के खिलाफ सबूत जमा कर लेता है और लगातार अलर्ट करने के बाद भी संस्थान पुरानी गलतियों को बार-बार दोहरा रहा हो. उम्मीद है कि केंद्रीय बैंक जल्द ही पेटीएम मामले पर FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल) जारी करेगा.
31 जनवरी को लिया गया था एक्शन
आरबीआई ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट बैंक (paytm payment bank) के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. आरबीआई (reserve bank of india) ने कहा है कि पेटीएम पेमेंट बैंक (paytm payment bank latest news) 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट, फास्टटैग और अन्य उपकरणों में जमा या टॉप-अप स्वीकार नहीं कर पाएगा.
29 फरवरी के बाद बंद हो जायेगा Paytm wallet या नहीं, यहां जानिए अपने हर सवाल का जवाब
आरबीआई फिनटेक सेक्टर का करता है समर्थन
आरबीआई गवर्नर (RBI Governor Shaktikanta Das news) ने आगे इस बात पर जोर दिया कि रिजर्व बैंक फिनटेक सेक्टर का समर्थन करता है, लेकिन यह ग्राहकों के हितों की सिक्योरिटी और वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए भी समान रूप से प्रतिबद्ध है.
डायरेक्टर मंजू अग्रवाल ने दिया इस्तीफा
इस संकट के बीच में कंपनी की पेटीएम पेमेंट बैंक की डायरेक्टर मंजू अग्रवाल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. 1 फरवरी से बोर्ड को इस्तीफा दिया हुआ है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक यह कहा गया था कि आरबीआई की तरफ से बैन किए जाने के कारण मंजू अग्रवाल ने इस्तीफा दिया है.