News hindi tv

RBI ने लगाया इन पांच बैंकों पर लाखों का जुर्माना, जानें कौन से हैं ये बैंक

RBI Penalty on Banks : हाल ही में आई एक अपडेट के अनुसार आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) ने कई बैंको पर लाखों का जुर्माना ठोका है।  नियमों का पालन न  करने  पर RBI बैंको पर कार्रवाई करता रहता है। इसी के चलते RBI ने पांच सहकारी बैंको पर लाखों का जुर्माना लगाया है। आइए जानें इनके बारे में विस्तार से ।
 | 
RBI ने लगाया इन पांच बैंकों पर लाखों का जुर्माना, जानें कौन से हैं ये बैंक

NEWS HINDI TV, DELHI : आपको बता दें कि  केंद्रीय बैंक ने अलग-अलग बयानों में कहा है कि 13 दिसंबर, 2023 को जारी आदेश में उसने वडोदरा के श्री भारत सहकारी बैंक पर अन्य बैंकों में जमा रखने संबंधी उसके दिशानिर्देशों के अनुपालन में विफल रहने के साथ 2016 के जमा पर ब्याज नियमों का उल्लंघन करने के लिए पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया.
 

RBI ने कार्रवाई पर कही यह बात


अलग-अलग बैंकों पर कार्रवाई की जानकारी देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि उसका उद्देश्य बैंकों के कामकाज में दखल देने का बिल्कुल भी नहीं. यह कार्रवाई नियमों की अनदेखी के कारण की गई है. इसके साथ ही आरबीआई ने जानकारी दी कि इससे ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा और यह सभी बैंक सामान्य रूप से काम करते रहेंगे.


RBI ने इन पांच बैंको पर लगाया लाखों का जुर्माना


आरबीआई ने एक अन्य मामले में सात दिसंबर, 2023 को जारी आदेश में गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के संखेड़ा में स्थित संखेड़ा नागरिक सहकारी बैंक पर निदेशकों, रिश्तेदारों और मनचाही फर्मों/संस्थाओं को ऋण और अग्रिम देने में निर्देशों का पालन न करने के लिए और प्राथमिक सहकारी बैंकों द्वारा अन्य बैंकों में जमा राशि पर मानदंडों का उल्लंघन करने पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया।

केंद्रीय बैंक ने आठ दिसंबर, 2023 को जारी आदेश में केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) निर्देशों का अनुपालन नहीं करने और जमा पर ब्याज दरों को पूरा नहीं करने के लिए गुजरात के कच्छ जिले में स्थित भुज वाणिज्यिक सहकारी बैंक (Commercial Co-operative Bank) पर 1.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. आरबीआई ने 13 दिसंबर के आदेश में जमा दरों का अनुपालन न करने के लिए गुजरात के दाहोद जिले के लिमडी में स्थित लिमडी नगरीय सहकारी बैंक पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया. आरबीआई ने सात दिसंबर, 2023 को एक अन्य आदेश में विभिन्न निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए गुजरात के पारलाखेमुंडी स्थित सहकारी शहरी बैंक पर 1.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया.