News hindi tv

RBI : 500 और 1000 रुपये के नोट को लेकर RBI ने दी बड़ी जानकारी , होगा कमबैक!

RBI latest guideline : 500 और 1000 रुपये के नोट को लेकर आरबीआई की ओर से बड़ा अपडेट आया है... तो आइए ऐसे में नीचे खबर में जानते है क्या इन पुराने नोटों का कमबैक होगा। 
 | 
RBI : 500 और 1000 रुपये के नोट को लेकर RBI ने दी बड़ी जानकारी , होगा कमबैक!

NEWS HINDI TV, DELHI:  RBI to withdraw Rs 2000 note: और आखिरकार वो दिन आ ही गया. 2000 रुपए का नोट वापस जा रहा है. देश का सेंट्रल बैंक (RBI) उसे वापस ले रहा है. इसके लिए रिजर्व बैंक क्लीन नोट पॉलिसी लाया है. अब बाजार से 2000 रुपए की वापसी होगी. मतलब अब 2000 का नोट सर्कुलेशन में नहीं रहेगा.


ये सबसे बड़ा नोट था. 2016 में नोटबंदी के बाद लाया गया, तब से लेकर अब तक जिसके पास भी ये नोट दिखाई दिया, उसे छुट्टे कराने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन, अब जब 2000 रुपए का नोट बंद हो जाएगा तो क्या 1000 रुपए का नोट नया आएगा?

पहले भी हुई थी 1000 रुपए के नोट की चर्चा-


साल 2023 जब शुरू होने वाला था, तो एक चर्चा उठी थी, 1000 रुपए का नोट वापस आ रहा है. सोशल मीडिया पर खूब धड़ल्ले से शोर मचा और फिर सरकार को जवाब देना पड़ा. PIB ने एक फैक्ट चैक में ऐसे ही दावे को फर्जी घोषित किया. लेकिन, उस दावे में एक सच्चाई तो थी, जो 2000 रुपए के नोट को लेकर थी. उसमें कहा गया था कि 2000 रुपए का नोट बैंकों में वापस लौटेगा. और 19 मई की ये रात याद रहेगी क्योंकि, आरबीआई ने आखिरकार ऐलान कर ही दिया कि नोट को बैंकों में जमा करा दो. अब सवाल फिर वही है क्या 1000 रुपए का नया नोट वापस आएगा?


500 रुपए का नोट है सबसे बड़ा-


अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. दरअसल, साल 2016 में जब नोटबंदी की गई थी तो 500-1000 के पुराने नोटों को बंद किया गया था. उनकी जगह 2000 रुपए के नोट और 500 रुपए के नए फीचर वाले नोट जारी किए गए. अब 2000 रुपए का नोट भी बंद हो रहा है. ऐसे में 500 रुपए का ही नोट सबसे बड़ा नोट होगा. इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है कि 1000 रुपए का नोट भी 500 रुपए के नोट की तरह वापसी करेगा. अब क्योंकि, 2000 रुपए का नोट बंद हो रहा है तो 1000 रुपए का नोट वापस लौटेगा. पहले 1000 रुपए का नोट ही सबसे बड़ा नोट हुआ करता था. 


1000 रुपए का नोट करेगा कमबैक-


अब सवाल है कि क्या 1000 रुपए का नोट कमबैक करेगा. ऐसा मुमकिन भी है और नहीं भी. दरअसल, बड़े लेन-देन और दूसरे राज्यों और देशों के साथ ट्रेड में बड़ी करेंसी की जरूरत होती है. पहले 1000 रुपए का नोट यही काम करता था. लेकिन, फिर 2000 रुपए का नोट आया.

इसने बड़े लेन-देन और आसान बना दिए. अब जब 2000 रुपए का नोट बंद हो रहा है तो ये कहना गलत नहीं कि 1000 रुपए के नोट की जरूरत पड़ेगी. ऐसी स्थिति में RBI एक बार फिर इसे लाने का विचार कर सकता है. हालांकि, ये पूरी तरह से केंद्र सरकार पर निर्भर करता है. सरकार के एडवाइजर्स इस पर क्या सलाह देते हैं ये अभी कहना जल्दबाजी होगा.


1000 रुपए के नोट आने का दावा फर्जी-


साल 2023 के शुरू होने से पहले भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया. इसमें दावा किया गया कि 1 जनवरी, 2023 से 1000 रुपये का नया नोट आ जाएगा. लेकिन, ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ. क्योंकि, सरकार की तरफ से ऐसा कोई इशारा नहीं दिया गया. PIB Fact Check में भी इस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को फर्जी पाया था. ऐसे में अब फिर से इस तरह की चर्चा पर यकीन तब तक ना करें जब तक सरकार कुछ न कहे या RBI इस पर कोई सफाई दे.