RBI ने कहा, अब ऐसे बदले जा सकेंगे 2,000 रुपये के नोट
NEWS HINDI TV, DELHI : 2000 Rupee Currency Note Update : भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने दो हजार रुपये के नोट को लेकर एक बयान जारी किया है. बयान में आरबीआई ने कहा कि 2,000 रुपये के 97.76 प्रतिशत बंद नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं, लेकिन 2,000 रुपये के 7,961 करोड़ रुपये के नोट (2000 rupee note exchange) अभी भी जनता के पास हैं।
बैंक वापस आ चुके हैं 2000 रुपए के 97.76 प्रतिशत नोट -
एक बयान में आरबीआई ने कहा कि 19 मई, 2023 को 2000 रुपए के नोट को वापस लेने की घोषणा की गई थी. इस दिन के अंत में बाजार में मौजूद 2000 रुपयेए के नोटों का मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपए था. अब 30 अप्रैल, 2024 को बाजार में सिर्फ 7,961 करोड़ रुपए के नोट बाजार में हैं.
19 कार्यालयों पर जमा कर सकते हैं 2000 रुपये के नोट-
आरबीआई का कहना है कि 2000 रुपए के नोट वैध हैं. लोग देशभर में आरबीआई के 19 कार्यालयों पर 2000 रुपए के नोट जमा कर सकते हैं या उन्हें अन्य नोट से बदल सकते हैं. जनता 2000 के नोट भारतीय डाक के माध्यम से भी आरबीआई के किसी भी कार्यालय में भेजकर उनके बराबर मूल्य की राशि अपने बैंक खातों में जमा करा सकती है.
एक साल पहले रिजर्व बैंक ने वापस लिए थे 2000 के नोट-
आरबीआई (RBI) द्वारा नवंबर, 2016 में 1000 रुपS और 500 रुपS के नोट बंद करने के बाद 2000 रुपये के नोट (2000 Rupee Note) जारी किए गए थे, लेकिन 19 मई 2023 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपए की करेंस को वापस लेनी की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक सारे करेंसी जनता के पास से वापस नहीं आ सके हैं.