News hindi tv

4000 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Realme का ये 5g स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

Realme 5g smartphone : स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। अगर आप  भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जिसमें 6.7-इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आता है। पूरी जानकारी खबर मे विस्तार से-

 | 
4000 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Realme का ये 5g स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

NEWS HINDI TV, DELHI : फ्लिपकार्ट पर विंटर फेस्ट सेल जारी है. ये सेल 31 दिसंबर तक चलती रहेगी. इस सेल में ग्राहक Realme 11 Pro 5G पर बड़ी छूट का फायदा उठा सकते हैं. इस फोन को जून में भारत में लॉन्च किया गया था।
फिलहाल इस स्मार्टफोन के बेस यानी 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 25,999 रुपये की जगह 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी ग्राहकों को यहां 4,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।


ग्राहक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक भी सकते हैं. इतना ही नहीं ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज कर 16,050 रुपये तक की भी छूट पा सकते हैं. इसके लिए फोन का अच्छी कंडीशन में होना जरूरी है. ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं।
Realme 11 Pro 5G कितनी है कीमत?

इस रियलमी फोन के तीन वेरिएंट्स हैं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23 हजार 999 रुपये है. वहीं, 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24 हजार 999 रुपये है. इस फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है, ये दाम फोन के 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है.

उपलब्धता की बात करें तो रियलमी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की बिक्री 16 जून दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक साइट पर शुरू हो जाएगी.

Realme 11 Pro फीचर्स
फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है, इस डिवाइस में भी आप लोगों को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है. 67 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है.

फोन के बैक पैनल पर 100 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है.