News hindi tv

12 हजार रुपये सस्ते मिल रहा है Realme के 5G स्मार्टफोन, सिमित समय तक है ऑफर

Realme 5G : अगर आप भी Realme का 5G स्मार्टफोन खरीदने का विचार बना रहे है तो ये खबर आपके लिए खास है Realme में 3 स्मार्टफोन पर 12 हजार का डिस्काउंट दिया जा रहा है ये ऑफर सिर्फ 17 सितंबर तक ही है तो जल्दी से ऑडर करें आइए नीचे खबर में जानते है इन 5G स्मार्टफोन के बारे में......

 | 
12 हजार रुपये सस्ते मिल रहा है Realme के 5G स्मार्टफोन, सिमित समय तक है ऑफर

NEWS HINDI TV, DELHI : Realme 5G सेल अब शुरू हो चुकी है। देशभर में Realme की सेल 11 सितंबर से 17 सितंबर तक जारी रहेगी। इस दौरान चुनिंदा Realme 5G स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और ऑफर दिए जा रहे हैं,

जिसमें नए लॉन्च किए गएc, Realme 11 5G और Realme 11 Pro 5G शामिल हैं। सेल के दौरान ग्राहक अधिकतम 12 हजार रुपये बचा सकते हैं। ऑफर में इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ-साथ बैंक ऑफर और एक्सचेंज डील भी शामिल हैं।

Realme 5G सेल Realme वेबसाइट पर चालू हो चुकी है, जिसमें नए लॉन्च किए गए Realme Narzo 60x 5G पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जोकि आज यानी 12 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

सेल के दौरान इसे 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा खरीदारों को 279 रुपये तक के 2X सिक्के का रिवार्ड भी मिल सकता है।

वहीं 6 महीने तक फ्री स्क्रीन डेमेज प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। स्मार्टफोन 4GB + 128GB और 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसे स्टेलर ग्रीन और नेबुला पर्पल कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Realme 11 5G......

इसके अलावा Realme 11 5G, Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ समेत Realme 11 सीरीज किफायती दामों में उपलब्ध है। Realme 11 5G पर 1,500 रुपये डिस्काउंट और Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलता है।

इसके अलावा खरीदार स्मार्टफोन के सभी वेरिएंट पर नो-कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ ले सकते हैं। Realme 11 Pro की कीमत 21,999 रुपये और Realme 11 Pro+ की कीमत 25,999 रुपये है।

Realme 11x 5G......

इसके अलावा Realme 11x 5G नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर के साथ भी उपलब्ध है। हालांकि, स्मार्टफोन पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।

Realme Narzo 60 5G.....

सेल में डिस्काउंट पर Realme Narzo 60 5G और Realme Narzo 60 Pro 5G उपलब्ध हैं। Narzo 60 5G पर 1,300 रुपये का डिस्काउंट और Narzo 60 Pro 5G पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं बैंक ऑफर के तहत ICICI, Kotak Mahindra और Axis Bank डेबिट और क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 250 रुपये छूट मिल सकती है।