Relationship : लड़की आप पर हो जाएगी फिदा, भूलकर भी न करें ये 3 गलती
Mistakes While Approaching Women : अगर आप भी किसी लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं तो भूलकर भी ये तीन गलतियां नहीं करनी चाहिए। अगर आप इन गलतियों से बच गए तो लड़की आप पर फीदा हो जाएगी। लड़की से बात करते समय अपने शब्द और वाणी पर कंट्रोल रखना चाहिए... चलिए नीचे खबर में जानते है इन गलतियों के बारे में.
NEWS HINDI TV, DELHI : आपकी बात करने का ढंग और लहजा, किसी पराए व्यक्ति को भी अपना और किसी अपने को भी पराया बना सकता है। यूं तो हर व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से बात करते समय अपने शब्द और वाणी पर कंट्रोल(Control over words and speech) रखना चाहिए। लेकिन बात जब लड़कियों की आती है तो, वो स्वभाव से बेहद इमोशनल होती हैं। ऐसे में उनसे बात करते समय आपको ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होती है। जी हां, अगर आप भी अपनी किसी महिला मित्र को अपने दिल का हाल बताने जा रहे हैं तो भूलकर भी ये गलतियां न करें, आपका इंप्रेशन( impression ) खराब हो सकता है ।
बात करते समय इन बातों का ख्याल रखें-
लड़के बात करते समय अपनी टोन और शब्दों का खास ख्याल रखें। आपका किसी लड़की से सख्त मिजाज और गुस्से में बात करना किसी भी लड़की को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा। लड़कियों से बात करते समय उनसे रिस्पेक्ट के साथ बात करें( talk with respect )। आपके ऐसा करने से लड़कियां इंप्रेस होने के साथ आपके लिए अपनी अच्छी सोच भी रखेंगी।
बातों को न सुनना-
लड़कियों को ऐसे लड़के बिल्कुल पसंद नहीं होते जो उनकी बातों को गौर से नहीं सुनते, बस सुनने का दिखावा करते हैं। लड़कियों को हमेशा ऐसे लड़के ही पसंद होते हैं जो उनकी बातों को सुनकर उनके सवालों के जवाब भी दें।
चिपकू लड़के-
लड़कियों को स्वभाव से चिपकू लड़के बिल्कुल पसंद नहीं होते हैं। बात अगर उनकी पसंद की हो तो लड़कियां हमेशा अपने लिए केयरिंग पार्टनर पसंद करती हैं न कि चिपकू।