News hindi tv

अब महज 25 हजार रुपये में खरीद सकते हैं रॉयल एनफील्ड Hunter 350, जानिए कैसे

Royal Enfield Hunter 350 : हाल ही में बाइक लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई हैं। आजकल युवाओं को रॉयल एनफील्ड की बाइक्स काफी पसंद आती हैं। और अगर आप भी नई बाइक खरीदने की तैयारी में हैं। तो यह आपके पास सुनहरा मौका हैं। क्योंकि अब आप रॉयल एनफील्ड Hunter 350 को 25 हजार रुपये में खरीद कर घर ला सकते हैं। जानिए विस्तार से पूरी डिटेल...
 | 
अब महज 25 हजार रुपये में खरीद सकते हैं रॉयल एनफील्ड Hunter 350, जानिए कैसे

NEWS HINDI TV, DELHI: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) को भारतीय बाजार (Indian market) में ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और बीते महीने, यानी जनवरी 2024 में इसकी 13,536 यूनिट बिकी है। हंटर 350 में अच्छा इंजन, नियो रेट्रो लुक और डिजाइन के साथ ही अच्छे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही कीमत कम होने की वजह से इसकी अच्छी बिक्री होती है। आप भी अगर इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं और एकमुश्त सारे पैसे देने की बजाय (instead of paying) इसे फाइनैंस कराना बेहतर विकल्प मान रहे हैं तो यह काफी आसान है। चलिए, इसके बारे में पूरी जानकारी बताते हैं।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (royal enfield hunter 350) के कुल 3 वेरिएंट भारत में बिकते हैं, जिनकी एक्स शोरूम कीमतें 1,49,900 रुपये से शुरू होकर 1,74,655 रुपये तक है। इस मोटरसाइकल में 349.34 सीसी का इंजन लगा है, जो कि 20.4 पीएस की पावर और 27 न्यूटन मीटर तक का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगा है और माइलेज 36.2 kmpl तक की है। 181 किलोग्राम वजनी इस मोटरसाइकल की खूबियों की बात करें तो हंटर 350 में डिस्क ब्रेक्स, डुअल चैनल एबीएस, ट्यूबलेस टायर्स, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी पोर्ट समेत और भी फीचर्स हैं।


Royal Enfield Hunter 350 Retro फाइनैंस ऑप्शन:

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 रेट्रो वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 1,66,164 रुपये है। आप अगर 25 हजार रुपये डाउन पेमेंट के साथ हंटर का बेस मॉडल फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 141164 रुपये लोन लेना होगा। मान लीजिए कि आप 3 साल की अवधि के लिए लोन कराते हैं और ब्याज दर 9 पर्सेंट है तो फिर आपको अगले 36 महीने तक के लिए 4,489 रुपये ईएमआई, यानी मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। हंटर 350 रेट्रो को ऊपरी शर्तों के अनुसार फाइनैंस कराने पर 20 हजार रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।

Royal Enfield Hunter 350 Metro फाइनैंस ऑप्शन:

रॉयल एनफील्ड हंटर (Royal Enfield Hunter) 350 मेट्रो वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1.7 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 1,88,063 रुपये है। आप अगर 25 हजार रुपये डाउन पेमेंट के साथ हंटर 350 मेट्रो को फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 163063 रुपये लोन मिलेगा। आप अगर 9 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से 3 साल के लिए लोन कराते हैं तो फिर अगले 36 महीने तक के लिए आपको 5,185 रुपये ईएमआई के रूप में भुगतान करने होंगे। हंटर 350 मेट्रो वेरिएंट पर आपको करीब 24 हजार रुपये ब्याज लग जाएंगे।

Royal Enfield Hunter 350 Metro Rebel फाइनैंस ऑप्शन:

रॉयल एनफील्ड हंटर (Royal Enfield Hunter) 350 के टॉप वेरिएंट मेट्रो रेबेल की एक्स शोरूम प्राइस 1,74,655 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 1,93,604 रुपये है। आप अगर 25 हजार रुपये डाउन पेमेंट के साथ हंटर 350 मेट्रो रेबेल वेरिएंट को फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 168604 रुपये लोन लेना होगा। मान लीजिए कि आप 3 साल के लिए लोन कराते हैं और ब्याज दर 9 फीसदी है तो फिर अगले 3 साल तक के लिए आपको 5,362 रुपये मासिक किस्त के रूप में भुगतान करने होंगे। हंटर 350 मेट्रो रेबेल वेरिएंट को ऊपरी शर्तों के अनुसार फाइनैंस कराने पर करीब 25 हजार रुपये ब्याज लग जाएंगे।